Cyclone Dana Live Track: मोबाइल में मिलेगा रियल टाइम अपडेट, लाइव ट्रैक कर सकेंगे चक्रवात दाना

Updated on 25-Oct-2024

Cyclone Dana Live Track: चक्रवात दाना का लैंडफॉल हो रहा है. इसका असर भी कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. खासकर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दाना चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. बीती रात 12.10 बजे के करीब दाना ओडिशा के तट पर लैंडफॉल हुआ था. इसके बाद से तेज हवाएं चल रही हैं. IMD के अनुसार इसका असर शुक्रवार तक देखने को मिल सकता है.

इसकी वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 300 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसकी वजह कई बिजली के तार टूट गए हैं और पेड़ उखड़ गए हैं. तुफान खत्म होने के बाद ही इससे हुए नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा. लेकिन, आप इस चक्रवात को लाइव ट्रैक कर सकते हैं.

IMD नहीं देता है रियल टाइम ट्रैकर

IMD चक्रवात की चेतावनी जारी करता है. लेकिन, यह पब्लिक के लिए किसी लाइव ट्रैकिंग फीचर को उपलब्ध नहीं करवाता है. यानी IMD में आपको रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा नहीं मिलेगी. हालांकि, इसके लिए आप दूसरी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: धनतेरस में खरीदें डिजिटल गोल्ड, घर बैठें Google Pay से करें ऑर्डर, जान लीजिए पूरा तरीका

यहां से करें ट्रैक

Windy और Zoom Earth जैसी वेबसाइट से आप दाना को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं. ये वेबसाइट आपको प्रोजेक्टेड रूट, तीव्रता और हवा की गति के बारे में रियल टाइम अपडेट करती है. इससे प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यह काफी अहम हो जाता है.

वे इन वेबसाइट की मदद से इसको ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं और उसका रियल टाइम रूट और बाकी डिटेल्स देख सकते हैं. इसको ट्रैक करने के लिए आपको https://zoom.earth/storms/dana-2024/ वेबसाइट पर जाना होगा.

यहां पर आपको इसका रियल टाइम अपडेट मिलता रहेगा. आप अपनी सुविधानुसार इसमें फिल्टर लगा सकते हैं. जिससे आप व्यू को चेंज कर सकते हैं. इसके अलावा हवा की स्पीड, टेम्परेचर, प्रेशर और बाकी डिटेल्स को भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: लोगों ने दबाकर खरीदा ये चीनी फोन, बना नंबर-1, नाम जानकर नहीं होगा यकीन, लिस्ट में iPhone भी

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :