आधार कार्ड आज के समय में कई कामों के लिए अनिवार्य हो चुका है और देश में कई सरकारी स्कीम और कामों के लिए 12 अंकों वाली युनीक आईडी का उपयोग ज़रूरी होगा। आपको बता दें, कि UIDAI वेबसाइट के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना ज़रूरी है, जिससे आपके कई काम आसान हो जाते हैं चाहे वो बैंक से सम्बंधित हो या कई अन्य।
आपको बता दें अगर आपका आधार से लिंक पुराना नंबर बंद हो गया हो या बदल गया हो या किसी भी कारण आप इस नंबर को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसे दुसरे नंबर से बदल सकते हैं। इसके लिए आपको एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिसके ज़रिए आप अपना नया मोबाइल नंबर aadhaar से लिंक कर सकते हैं।
आधार कार्ड के साथ नया मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट
अपने करीबी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं।
यहां आपको आधार करेक्शन फॉर्म भरना होगा जिसमें आपको सही मोबाइल नंबर और जानकारी भरनी होगी।
फॉर्म भर कर इसे आधार सेंटर पर जमा करा दें।
फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक एक्नोलेजमेंट स्लिप दी जाएगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर लिखा होगा।
इस रिक्वेस्ट नंबर के ज़रिए आप जान सकते हैं कि नंबर आधार कार्ड से लिंक हुआ है या नहीं।
तीन महीने के अन्दर आपका आधार नए फोन नंबर से लिंक कर दिया जाएगा।
आधार से नया नंबर लिंक होने के बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा जिसके ज़रिए आप ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!