नौकरीपेशा लोगों के लिए EPFO का बड़ा तोहफा, ऑनलाइन ये काम हुआ और भी आसान, देखें डिटेल्स
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ग्राहकों के लिए 1 सितंबर से पहले अपने भविष्य निधि (खातों) को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया था
हालाँकि अब आपके लिए एक अच्छी खबर आ रही है, आपको बता देते हैं कि आधार कार्ड और EPF Account यानी UAN Number और Aadhaar Card Linking की आखिरी तारीख को 31 दिसम्बर कर दिया गया
इस बात का जानकारी EPFO ने एक ट्विट करके दी है
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ग्राहकों के लिए 1 सितंबर से पहले अपने भविष्य निधि (खातों) को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया था। हालाँकि अब आपके लिए एक अच्छी खबर आ रही है, आपको बता देते हैं कि आधार कार्ड और EPF Account यानी UAN Number और Aadhaar Card Linking की आखिरी तारीख को 31 दिसम्बर कर दिया गया है, इस बात का जानकारी EPFO ने एक ट्विट करके दी है। सरकार ने ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए आधार को पीएफ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा करने से ही आप PF से जुड़े सभी लाभ ले सकते हैं, हालाँकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको EPF के कई लाभ नहीं मिलेंगे, लेकिन इसे आपके लिए अनिवार्य कर दिया गया है, इसी कारण आपको 31 दिसम्बर से पहले अपने UAN Number को Aadhaar Card के साथ लिंक करना जरुरी है। इसे भी पढ़ें: 200 रुपये ज्यादा खर्च करके इस दमदार प्लान का उठा सकते हैं लाभ, सबकुछ है अनलिमिटेड
Deadline for Aadhaar linking of UAN extended till 31.12.2021 for Establishments in NORTH EAST and certain class of establishments. Please check the circular here: pic.twitter.com/x4ZSGG5cy1
— EPFO (@socialepfo) September 11, 2021
पीएफ (PF) और आधार लिंक (PF and Aadhaar Linking) होने पर नियोक्ता कर्मचारी-सह-रिटर्न (ईसीआर) चालान दाखिल कर सकेंगे और ईपीएफ खाते में फंड जमा कर सकेंगे। एक पीएफ खाताधारक ईपीएफओ के सदस्य सेवा पोर्टल (EPFO's Member Sewa Portal), ओटीपी वेरिफिकेशन (OTP Varification) और बायोमेट्रिक क्रेडेंशियल (biometric credentials) की मदद से आधार (Aadhaar Card) और यूएएन (UAN Number) को लिंक कर सकता है। आप इन तीनों ही तरीकों से अपने आधार कार्ड के साथ UAN Number को लिंक कर सकते हैं, आइये जानते हैं इन तीनों ही विधियों को बारीकी से…! इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान
EPFO's Member Sewa Portal पर जाकर कैसे लिंक करें Aadhaar Card से UAN Number
- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ, यहाँ आपको लॉग इन करना होगा
- लॉग इन करने के बाद, 'मैनेज' मेनू पर जाएं और 'केवाईसी' विकल्प चुनें। अब, ड्रॉप-डाउन मेनू से, 'आधार' चुनें और अपने केवाईसी दस्तावेज़ जोड़ें
- प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आपको या तो अपना आधार कार्ड नंबर या वर्चुअल आईडी (वीआईडी) चुनना होगा। यह नंबर दर्ज करने के बाद आपको आधार-आधारित प्रमाणीकरण के लिए सहमति देनी होगी
- 'सहेजें' विकल्प पर क्लिक करें और फिर इसे 'पेंडिंग केवाईसी' के रूप में चिह्नित किया जाएगा। आपके नियोक्ता को यूएएन को आधार से जोड़ने की अनुमति देनी होगी और पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा
Aadhaar Card और UAN Number को OTP Verification के माध्यम से लिंक करें
- इसके लिए भी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, 'लिंक यूएएन आधार' विकल्प पर क्लिक करें। यह विकल्प आपको 'फॉर ईपीएफओ मेंबर्स' कैटेगरी में मिलेगा
- आपको यूएएन भरने के लिए कहा जाएगा और फिर आपको अपने पंजीकृत नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा
- ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद, अपना आधार विवरण दर्ज करें और फिर आधार वेरिफिकेशन मोड का चयन करें। यह ईमेल या मोबाइल आधारित ओटीपी हो सकता है
- आपको अपने आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको इसे वेरीफाई करना होगा और लिंकिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसे भी पढ़ें: Rs 500 से भी कम में आने वाले BSNL, Airtel, Vi और Jio के बेस्ट प्रीपेड प्लान
Biometric credentials के द्वारा लिंक करें आधार कार्ड और UAN Number
- पीएफ यूएएन (PF UAN) और आधार (Aadhaar Card) को लिंक करने के लिए आपको एक रजिस्टर्ड बायोमेट्रिक डिवाइस आईडी वेरिफिकेशन के लिए तैयार रखना होगा। अगर आपके पास यह नहीं है तो आप ऊपर बताई गई दो विधियों के माध्यम से 31 दिसम्बर से पहले ऐसा कर सकते हैं!
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और 'लिंक यूएएन आधार' विकल्प के तहत अपना यूएएन नंबर भरें। आप 'ईपीएफओ सदस्यों के लिए' अनुभाग के तहत 'लिंक यूएएन आधार' विकल्प पा सकते हैं
- अपने सभी विवरण भरने के बाद आपको अपने यूएएन से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा
- ओटीपी और अपने आधार नंबर का उपयोग करके सभी विवरणों को सत्यापित करें
- आप प्रक्रिया को सत्यापित करने के लिए बायोमेट्रिक मेजर डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं और इसके बाद, आपका आधार और यूएएन सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत
वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो उन्हें अपने नियोक्ताओं द्वारा खोले गए विभिन्न कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खातों को ट्रैक करने में मदद करता है। इसी तरह, पेंशनरों या उन व्यक्तियों के लिए जो सेवानिवृत्ति के कगार पर हैं, पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) संख्या एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पीपीओ नंबर 12 अंकों का एक अनूठा नंबर है जो उनके पेंशन प्राप्त करने में मदद करता है। इसके अलावा, हर साल जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते समय, यह महत्वपूर्ण है कि इस पीपीओ नंबर को भी दिखाया जाए, इसी कारण यह और भी जरुरी हो जाता है। इसे भी पढ़ें: [Exclusive] Realme GT Master Edition स्पेशल कलर वेरिएंट 18 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मंगलवार सुबह घोषणा की कि PPO और UAN नंबर अब सरकार की ई-लॉकर सेवा डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। ईपीएफओ के एक ट्वीट के अनुसार, 'अब PPO और UAN कार्ड डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। यह बड़ी संख्या में पेंशनरों और PF सदस्यों को अपने दस्तावेज़ डाउनलोड करने और समय पर इनका लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।' इसे भी पढ़ें: Blaupunkt 50-inch 4K Smart TV हुआ लॉन्च, कीमत 36,999 रुपये
PPOs and UAN cards is now available on #Digilocker#EPFO pic.twitter.com/VGEgVr4MxA
— EPFO (@socialepfo) March 3, 2020
आखिर क्या है यह DigiLocker?
DigiLocker भारत सरकार की एक पहल है जो महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कभी भी, कहीं भी अपलोड या एक्सेस करने के लिए भंडारण स्थान प्रदान करती है। DigiLocker वेबसाइट के अनुसार, आपका DigiLocker खाता आपको सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा जारी डिजिटल दस्तावेज या प्रमाणपत्र दिखामें सक्षम है। इसके अलावा, आप ऐसे दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं जिन्हें आप डिजिटल रूप से सहेजना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F62 का प्राइस हुआ बेहद कम, 6000 रुपये कम दाम के बाद नई कीमत जानें
यदि आप पहली बार अपने DigiLocker खाते का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको उनकी वेबसाइट पर एक खाता बनाना होगा। DigiLocker वेबसाइट के अनुसार, DigiLocker अकाउंट के लिए साइन अप करने के लिए, आपको केवल अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर की आवश्यकता होती है। अपना आधार नंबर प्रदान करके आप अतिरिक्त सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यहाँ आपको एक बात का यह भी ख्याल रखना होगा कि PPO और UAN नंबरों के लिए आपको अपने Aadhaar card की जरूरत होने वाली है। ऐसा भी कह सकते हैं कि इसके लिए आपका Aadhaar Card जरुरी या मैन्डेटरी है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें ये बेस्ट स्पेक्स वाले लैपटॉप
कैसे DigiLocker वेबसाइट पर करें साइन-अप?
- इसके लिए आपको सबसे पहले https://digilocker.gov.in/ पर जाना होगा
- यहाँ जानें के बाद आपको साइन-अप ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- अब आपको अपनी स्क्रीन पर एक नया पेज नजर आने वाला है
- यहाँ इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर या Aadhaar Number दर्ज करना अनिवार्य है
- इसके बाद एक OTP अपने मोबाइल नंबर भेजा जाने वाला है, या रखें कि यह OTP मात्र 10 मिनट के लिए ही वैलिड रहने वाला है
- हालाँकि अगर आप अपने Aadhaar Number को दर्ज कर रहे हैं तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, तभी आपको OTP प्राप्त होगा
- अब यहाँ OTP को दर्ज करने के लिए कहा गया है, वहां इस OTP को दर्ज कर दें
- इसके बाद आपको अपना नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, जेंडर और ईमेल आईडी को दर्ज करना होगा
- आपका नाम, डेट ऑफ़ बर्थ और जेंडर आपके आधार में मौजूद डाटा से मेल खाना चाहिए, ऐसा भी कह सकते हैं कि यह आधार में भी होना जरुरी है
- अब अंत में सबमिट पर क्लिक करें, अब अगर आपने अपने मोबाइल नंबर से यहाँ साइन-अप किया है तो आपसे आपका आधार कार्ड नंबर भी यहाँ माँगा जाने वाला है
- हालाँकि इस चरण को आप अभी के लिए स्किप कर सकते हैं, लेकिन बाद में आपको यहाँ अपना आधार कार्ड नंबर डालना जरुरी है
- अब यहाँ आपको एक 6 डिजिट का सिक्यूरिटी पिन भी डालना होगा, यह पिन लॉग इन करते वक़्त एक पासवर्ड का काम करने वाला है
- अब कैसे ही आप इस सिक्यूरिटी पिन को सेट कर लेते हैं तो आप अपने आप ही अपने इस अकाउंट में लॉग इन हो चुके हैं।
DigiLocker के माध्यम से कैसे एक्सेस करें UAN और PPO Number
- इसके लिए आपको https://digilocker.gov.in/ पर जाना होगा
- अब यहाँ आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा
- अब यहाँ आपको अपने मोबाइल नंबर/आधार नंबर या यूजर नेम को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा
- अब एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाने वाला है, जो मात्र 10 मिनट के लिए ही मान्य रहता है अब OTP को दर्ज करें
- इसके बाद आपको अपने द्वारा सेट किया गया 6 डिजिट का पिन नंबर अपने पासवर्ड के तौर पर यहाँ दर्ज करना होगा, इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें
- अब जब आप इस अकाउंट में लॉग इन कर चुके हैं तो आपको इशू डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करना होगा
- अब यहाँ एक नया पेज ओपन हो जाने वाला है, यहाँ अआप्को गेट मोर इशू डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करना होगा
- अब सेंट्रल गवर्नमेंट टैब के अंदर आपको एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाइजेशन पर क्लिक करना होगा
- अब एक बार फिर से एक नया पेज ओपन हो जाने वाला है. यहाँ आपको UAN पर क्लिक करना है
- अब यहाँ आपको अपने UAN नंबर को दर्ज करना होगा, और गेट डॉक्यूमेंट पर आपको क्लिक करना होगा
- अब यहाँ आपको UAN कार्ड का एक PDF फॉर्म मिलने वाला है, जिसे आप बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे खोजें अपना UAN नंबर
अगर आप अपना UAN नंबर नहीं जानते हैं, और आप इसे खोजना चाहते हैं और आपको इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है कि आखिर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं, तो आज हम आपकी इसी समस्या को हल करने वाले हैं, आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन जाकर इस बारे में जानकारी ले सकते हैं, हालाँकि आपको नीचे बताये गए चरणों के आधार पर ही इसे खोजना होगा। इसे भी पढ़ें: Amazons Great Freedom Festival सेल में Tecno Pova 2 को खरीदें तगड़े डिस्काउंट में
- सबसे पहले EPFO मेम्बर सर्विस पोर्टल पर जाएँ
- इसके बाद आपको बॉटम राईट कॉर्नर पर जाकर अपने UAN स्टेटस पर क्लिक करना होगा
- यहाँ आपको तीन अलग अलग चॉइस मिलने वाले हैं
- यहाँ आपको सबसे पहले मिलेगा फाइंड योर UAN मिलने वाला है, जिसे आप अपनी PF मेम्बर ID से खोज सकते हैं
- इसके लावा आप इसे अपने आधार नंबर से भी खोज सकते हैं
- इसके अलावा आप अपने PAN नंबर से खोज सकते हैं
- अब आपको इसी पेज पर आपसे किये गए जरुरी सवालों का जवाब देना होगा
- यहाँ आपसे आपके नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, रजिस्टर मोबाइल नंबर, और रजिस्टर ईमेल एड्रेस के बारे में पूछा जाने वाला है
- इसके बाद आपको Captcha को भी यहाँ फिल करना होगा
- इसके बाद आपको एक ऑथोराइज पिन मिलने वाला है, हालाँकि इसके लिए आपको गेट पिन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद अगले पेज पर I Agree पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आपको प्राप्त होने वाला है
- अब आपको इस OTP को यहाँ दर्ज करना होगा
- अब आपको OTP को वेलिडेट करने और UAN प्राप्त करने पर क्लिक करना होगा
- अब आपको आपका UAN नंबर आपके मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त करना होगा।
जिन लोगों ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पोर्टल (UAN) पर अपना आधार नंबर और बैंक डिटेल्स अपडेट किया है और जिनके पास अपना एक्टिव UAN है वो सीधे EPFO से फॉर्म सबमिट कर सकते हैं, उन्हें अपनी पिछली कंपनी द्वारा किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होगी। हालाँकि अगर एकदम नई प्रक्रिया की बात करें तो एक ट्विट करके EPFO ने आधिकारिक तौर पर एक विडियो के माध्यम से यह जानकारी दी है कि आखिर आप कैसे अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं (EPFO: how to withdwaral PF) यहाँ इस विडियो में आपको सब जानकारी विस्तार से मिलने वाली है! इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale में बेहद सस्ते में मिल रहे हैं ये टेलिविजन, जानें क्या है आज की खास डील्स
How to withdraw your #PF Amount.
For more information, visit link:- https://t.co/1lPJRSKAus#EPFO #SocialSecurity #HumHainNa #Employees #ईपीएफओ@byadavbjp @Rameswar_Teli @PMOIndia @MIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @PTI_News @_DigitalIndia @mygovindia @PIBHindi @PIB_India
— EPFO (@socialepfo) July 13, 2021
क्या करें?
- यह एप्लीकेशन फॉर्म EPFO की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सबसे पहले अपने UAN नंबर और पासवर्ड के साथ UAN पोर्टल पर लॉग इन करें।
- अब अपनी PF अकाउंट की KYC डिटेल्स का स्टेटस चेक करें।
- अपनी ज़रूरत के अनुसार विदड्रॉल फॉर्म का चयन करने, जैसे PF फुल विदड्रॉल (अगर आपको नौकरी छोड़े 2 महीने से अधिक समय हो गया है), EPS (पेंशन) विदड्रॉल बेनिफिट्स या EPF एडवांस (पार्शियल विदड्रौल फॉर एजुकेशन, मैरिज एक्सपेंस, हाउस परचेज़) आदि।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। फॉर्म सबमिट करने के लिए यह OTP एंटर करें। यह मोबाइल नंबर आपके UAN और आधार से लिंक होना चाहिए।
- अथॉरिटी UIDAI से आपके ई-KYC (आधार) की जानकारी प्राप्त कर के आपका ऑनलाइन PF प्रॉसेस पूरी करेगी।
ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई करने क लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
- आपका UAN एक्टिवेट होना चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक्ड होना चाहिए।
- आपके EPFO पर आपकी बैंक डिटेल्स, आधार डिटेल्स और PAN डिटेल्स अपडेट होनी चाहिए।
इन 5 स्टेप्स को फॉलो कर के आप ऑनलाइन PF एप्लीकेशन भर सकते हैं और ऑफलाइन फॉर्म भरने के झमेलों से बच कर आसानी से PF निकाल सकते हैं। फॉर्म सबमिट करने के कुछ हफ़्तों बाद आपके PF की रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी। इसे भी पढ़ें: Vivo Y12G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी और 8MP सेल्फी कैमरा वाला फोन कैसे Vivo Y12 से है डिफरेंट
मैसेज और मिस्ड कॉल से ऐसे पता करें PF अकाउंट बैलेंस
अगर मैसेज के ज़रिए जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो सकते हैं। PF बैलेंस चेक करने के लिए आप अंग्रेजी के साथ, हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके लिए अपने UAN नंबर से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर मैसेज करना होगा।
- मैसेज भेजने के फ़ौरन बाद ही आपको EPFO की ओर से मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज में आपका कुल PF बैलेंस तो पता चलेगा ही साथ ही आखिरी बार आपके अकाउंट में कब रकम जमा हुई थी यह भी पता चलेगा।
- अगर आप किसी अन्य भाषा में मैसेज प्राप्त करना चाहते हैं तो EPFOHO UAN के बाद अपनी भाषा के शुरुआती तीन अक्षर साथ में लिख कर मैसेज भेजना होगा। (उदाहरण के लिए EPFOHO UAN HIN लिखर कर 7738299899 पर भेजना होगा)
आप मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +911122901406 पर कॉल करना होगा।
- मिस्ड कॉल करने के बाद आपको SMS के ज़रिए PF अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
दरअसल आप ऑनलाइन जान सकते हैं कि आपके PF अकाउंट में कितनी रकम जमा है।
- PF अकाउंट में जमा रकम जानने के लिए सबसे पहले आपको www.epfindia.com साइट पर जाना होगा।
- यहां दिए गए “आवर सर्विसेज” विकल्प पर क्लिक करें और “फॉर एम्प्लोयीज़” विकल्प पर जाएं।
- यहां सर्विसेज में दिए गए मेम्बर पासबुक विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपने UAN नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर मेम्बर आई डी दिखाई देगी, पासबुक देखने के लिए उस पर क्लिक करें।
- और यहाँ जानिए अपने PF अकाउंट से पैसे कैसे निकाले ?
साथ ही PF अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आप ऐप का उपयोग भी कर सकते हैं। ऐप के ज़रिए PF अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर से PF अकाउंट चेक नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा।
- ऐप ओपन करने के बाद आपको छ: विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको व्यू पासबुक विकल्प पर जाना होगा।
- वेब की तरह ऐप पर भी आपको UAN नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। जिसके बाद स्क्रीन पर मेम्बर आई डी शो होगी उस पर क्लिक करना होगा।
- आई डी पर क्लिक करने के बाद पासबुक आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी, जिस पर क्लिक कर के आप अपने PF अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile