स्मार्टफोन/Smartphone पर कॉल/Call रिकॉर्डिंग/Recording फीचर बहुत ही मामूली बात हो गई है, एंड्रॉइड/Android स्मार्टफोन/Smartphone की बात करें तो किसी भी एंड्रॉयड फोन पर कॉल/Call रिकॉर्डिंग/Recording फीचर को तलाश करना बेहद ही आसान सी बात है। हालांकि, कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन/Smartphone में इनबिल्ट वॉयस कॉल/Call रिकॉर्डिंग/Recording फीचर देती हैं। वहीं जिन एंड्राइड स्मार्टफोन/Smartphone में यह फीचर नहीं है, उन्हें गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से कई ऐसे ऐप मिल जाएंगे जो वॉयस रिकॉर्डिंग/Recording की सुविधा देते हैं। हम आपको बताएंगे कि आपका कॉल/Call कैसे रिकॉर्ड/Record किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Amazon आज एक बार फिर लाया Bluetooth Headphones पर तगड़े डिस्काउंट, खरीदेंगे तो ढेरों रुपयों की होगी बचत
कॉल/Call करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं आपकी कॉल/Call रिकॉर्ड/Record तो नहीं हो रही है और अगर कोई समस्या है तो इसे आपको समझना होगा। इसे भी पढ़ें: इस दिवाली घर लाना चाह रहे हैं नए Soundbar तो ये हैं आज की सबसे बेस्ट डील्स
अगर आपको लगता है कि वॉयस कॉल/Call करते समय आप कुछ सेकंड या मिनट के लिए आपको बीप की आवाज सुनाई दी है, तो आपको यह समझने की जरूरत है कि आपकी कॉल/Call रिकॉर्ड/Record की जा रही है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2021 Days: सेल में इन प्रोडक्टस पर मिल रहे हैं धांसू ऑफर
कॉल/Call रिकॉर्ड/Record किया जा रहा है या नहीं, इसकी पहचान करने का सबसे आसान तरीका है, कि आपको देखना होगा कि वॉयस कॉल/Call की शुरुआत में या कभी-कभार बीप बजने पर कॉल/Call रिकॉर्ड/Record करने की संभावना हमेशा बनी रहती है। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल
यह जानने का एक और तरीका है कि कॉल/Call रिकॉर्ड/Record हो रही है या नहीं, अगर आप किसी को कॉल/Call करते हैं और वे स्पीकर पर आपकी कॉल/Call डालते हैं, तो आपको समझना चाहिए कि आपकी कॉल/Call रिकॉर्ड/Record की जा रही है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
बता दें कि सबसे आसान तरीका है स्पीकर पर वॉयस कॉल/Call रिकॉर्ड/Record करना। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
इसके अलावा, यदि आप किसी को कॉल/Call करते हैं और उस समय आपको एक अलग आवाज आती है, तो आपके कॉल/Call रिकॉर्ड/Record होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आपको कभी-कभार आवाज भी आएगी ऐसे में देखा जाता है कि आपकी कॉल/Call रिकॉर्ड/Record हो रही है। लेकिन कॉल/Call करते समय छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है। यह भी पढ़ें: Reliance Jio का धांसू प्लान, Airtel-Vodafone idea के पास नहीं है ऐसा धाकड़ प्लान
हालाँकि, कुछ ऐप ऑनलाइन हैं जो बिना बीप किए कॉल/Call रिकॉर्ड/Record कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स