Alert: कहीं कोई रिकार्ड तो नहीं कर रहा आपकी फोन कॉल, इस प्रोसेस से मिनटों में पता करें

Updated on 08-Oct-2021
HIGHLIGHTS

Android स्मार्टफ़ोन पर कॉल रिकॉर्डिंग फ़ीचर खोजना बहुत आसान है

अधिकांश Android स्मार्टफ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग सुविधाएँ हैं

आपको Google Play Store से कई ऐप मिल जाएंगे जो आपको वॉयस कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देते हैं

स्मार्टफोन/Smartphone पर कॉल/Call रिकॉर्डिंग/Recording फीचर बहुत ही मामूली बात हो गई है, एंड्रॉइड/Android स्मार्टफोन/Smartphone की बात करें तो किसी भी एंड्रॉयड फोन पर कॉल/Call रिकॉर्डिंग/Recording फीचर को तलाश करना बेहद ही आसान सी बात है। हालांकि, कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन/Smartphone में इनबिल्ट वॉयस कॉल/Call रिकॉर्डिंग/Recording फीचर देती हैं। वहीं जिन एंड्राइड स्मार्टफोन/Smartphone में यह फीचर नहीं है, उन्हें गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से कई ऐसे ऐप मिल जाएंगे जो वॉयस रिकॉर्डिंग/Recording की सुविधा देते हैं। हम आपको बताएंगे कि आपका कॉल/Call कैसे रिकॉर्ड/Record किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Amazon आज एक बार फिर लाया Bluetooth Headphones पर तगड़े डिस्काउंट, खरीदेंगे तो ढेरों रुपयों की होगी बचत

कॉल/Call करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं आपकी कॉल/Call रिकॉर्ड/Record तो नहीं हो रही है और अगर कोई समस्या है तो इसे आपको समझना होगा। इसे भी पढ़ें: इस दिवाली घर लाना चाह रहे हैं नए Soundbar तो ये हैं आज की सबसे बेस्ट डील्स

आपको कैसे पता चलेगा कि आपकी कॉल/Call रिकॉर्ड/Record हो रही है?

अगर आपको लगता है कि वॉयस कॉल/Call करते समय आप कुछ सेकंड या मिनट के लिए आपको बीप की आवाज सुनाई दी है, तो आपको यह समझने की जरूरत है कि आपकी कॉल/Call रिकॉर्ड/Record की जा रही है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2021 Days: सेल में इन प्रोडक्टस पर मिल रहे हैं धांसू ऑफर

कॉल/Call रिकॉर्ड/Record किया जा रहा है या नहीं, इसकी पहचान करने का सबसे आसान तरीका है, कि आपको देखना होगा कि वॉयस कॉल/Call की शुरुआत में या कभी-कभार बीप बजने पर कॉल/Call रिकॉर्ड/Record करने की संभावना हमेशा बनी रहती है। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल

यह जानने का एक और तरीका है कि कॉल/Call रिकॉर्ड/Record हो रही है या नहीं, अगर आप किसी को कॉल/Call करते हैं और वे स्पीकर पर आपकी कॉल/Call डालते हैं, तो आपको समझना चाहिए कि आपकी कॉल/Call रिकॉर्ड/Record की जा रही है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

बता दें कि सबसे आसान तरीका है स्पीकर पर वॉयस कॉल/Call रिकॉर्ड/Record करना। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

इसके अलावा, यदि आप किसी को कॉल/Call करते हैं और उस समय आपको एक अलग आवाज आती है, तो आपके कॉल/Call रिकॉर्ड/Record होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आपको कभी-कभार आवाज भी आएगी ऐसे में देखा जाता है कि आपकी कॉल/Call रिकॉर्ड/Record हो रही है। लेकिन कॉल/Call करते समय छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है। यह भी पढ़ें: Reliance Jio का धांसू प्लान, Airtel-Vodafone idea के पास नहीं है ऐसा धाकड़ प्लान

हालाँकि, कुछ ऐप ऑनलाइन हैं जो बिना बीप किए कॉल/Call रिकॉर्ड/Record कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :