तीन अलग अलग तरीके सें आप इस एन्ड्रॉईड व्हर्जन को अपडेट कर सकते है लेकिन उसके लिए आपके पास नेक्सस 6P, नेक्सस 5X, नेक्सस 6, नेक्सस प्लेअर, नेक्सस 9, पिक्सेल C और जनरल मोबाइल 4G होने की जरुरत है.
एन्ड्रॉईड बीटा प्रोग्रामद्वारा इसे अपडेट करें.
1. एन्ड्राइड बीटा प्रोग्राम पेज पर जाइये.
2. उसके बाद आपके नक्सस डिवाइस पर हुए गुगल अकाउंट से साइन इन करें.
3. उसके बाद आप उस अकाउंट के साथ आपका हैंडसेंट कनेक्टेट हुआ है यह आपको दिखेगा. डिवाइस सिलेक्ट करे और Enrol Device पर क्लिक करें.
4. अब Settings>About>Sysytem updates>Check for updates इस प्रकार अगली प्रक्रिया करें और सके बाद आपको वहाँ पे अपडेट दिखेगा, उसे डाउनलोड और इन्स्टॉल करें.
OTA साइडलोड से इसे कैसे अपडेट करें.
1. आपके PC पर ADB (Android Debug Bridge) से एन्ड्राइड SDK इन्स्टॉल करे
2. आपके डिवाइस के लिए आवश्यक OTA zip डाउनलोड करे. डाउनलोड को शुरु करने के लिए, डिवाइस नाम पे क्लिक करें.
3. आपके डिवाइस पर USB Debugging Enable करें. उसके लिए Settings>About Phone>Software information ऐसी प्रक्रिया से जाएँ और बिल्ड नंबर लगातरा टैप करते रहे, जब तक आपको “You are now a developer” ऐसा मेसेज ना मिलें.
4.अगर आपने एन्ड्राइड SDK डाउनलोड किया हो या मिनी-sdk फोल्डर तो OTP zip से ‘प्रायमरी टूल्स’ फोल्डर पर मूव्ह करें.
5.अब आपका डिवाइस PC से कनेक्ट करें, और सिर्फ उस फोल्डर तक जाने के लिए सेम फोल्डर से कमांड प्रोम्प्ट ओपन करे. उसके लिए‘Shift दबाकर रखे और Right Click करके > ओपन कमांड प्रोम्प्ट पर क्लिक करे.’
6. आगे दिए कमांड एन्टर करें:ADB रिबूट रिकव्हरी या फिर आपको रिकव्हरी मोड पे कैसे जाना है ये पता हो तो आप वैसा कर सकते है. सामान्य तौर पर इसके लिए, Press और होल्ड पॉवर दबाना पड़ता है.
7. रिकव्हरी मोड पर प्रवेश करने के बाद, आपको एन्ड्राइड लोगो का एक स्क्रीन दिखेगा और लाल रंगा उद्गगार चिन्ह दिखेगा. उस वक्त, पॉवर बटन दबाके रखे और व्हॉल्यूम अप बटन एक बार दबाएँ और तब भी आपको रिकव्हरी मेनू दिखेगा. व्हॉल्यूम अप और डाऊन बटन दबाने से “Apply update from sideload” दिखेगा और पॉवर बटन दबाने से वह कन्फर्म हो जाएगा.
8. अब adb sideload OTA.zip में जाए
9. अब अपडेट इन्स्टॉल होना शुरु हो जाएगा और कुछ समय बाद ये पूरा हो जाएगा. उसके बाद रिबूट सिस्टम ऑप्शन पर क्लिक करे. अब आपका डिवाइस एन्ड्राइड.0 Nought पर चलेगा.
इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम
इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990