ऐसे बढ़ाएं अपने एयरटेल इन्टरनेट की स्पीड

Updated on 06-Jan-2019
HIGHLIGHTS

अगर आप अपने फोन में एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसकी स्लो स्पीड से परेशान हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए कुछ टिप्स और ट्रिक्स को अपना सकते हैं और अपने एयरटेल नेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

अगर आप अपने एयरटेल इन्टरनेट की स्पीड से परेशान हैं और इन्टरनेट स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में बताए गए कुछ मेथड्स को अपना कर आप ऐसा कर सकते हैं। हम इस आर्टिकल में बता रहे हैं कि आप कैसे अपनी एयरटेल 3G, 4G नेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इन मेथड्स के ज़रिए आप लगभग सभी डिवाइसेज़ में एयरटेल इन्टरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

ऐसे बढ़ाएं एयरटेल नेट की स्पीड

आपको याद दिला दें यह मेथड आप सभी डिवाइसेज़ के लिए अपना सकते हैं।

  • चाहे आप 2G डाटा ही क्यों न उपयोग कर रहे हों, लेकिन हमेशा 3G या 4G विकल्प का ही चुनाव करें।
  • एयरटेल इन्टरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए अपडेटेड क्रोम या फायरफॉक्स ब्राउज़र का उपयोग करें।
  • कैशे क्लियर करें और जंक ऐप्स को अनइंस्टाल कर दें।
  • एयरटेल मोबाइल डाटा के उपयोग के दौरान अपने डिवाइस को सिंक न करें।
  • ये स्टेप्स फॉलो करने के बाद अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें।

 
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपकी एयरटेल नेट स्पीड 2 से 3 गुना तक बढ़ जाएगी। अगर आप अपनी डाउनलोड स्पीड को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जिसके बाद आपको एरिया की अधिकतम उपलब्ध स्पीड प्राप्त होगी।
 
3G नेटवर्क इस समय काफी उपयोग में आता है इसलिए इस समय अपने एयरटेल नेट की 3G स्पीड को बढ़ाना ज़रूरी है। अपने डिवाइस में एयरटेल नेट की 3G स्पीड को बढ़ाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।

ऐसे बढ़ाएं एयरटेल 3G नेट स्पीड

  • अपने प्रीफर्ड नेटवर्क टाइप को 3G पर सेट करें।
  • आपको इन्टरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए VPN जैसे ऐप्स का उपयोग करना होगा।
  • ब्राउज़िंग के दौरान इमेजेस को हाईड कर के टेक्स्ट मॉड को इनेबल करें।
  • अगर कुछ डाउनलोड करना चाहते हैं तो UC ब्राउज़र का इस्तेमाल करें।
  • UC ब्राउज़र का उपयोग करते समय VPN को किसी अन्य कंट्री पर सेट कर लें।

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से डाउनलोड और ब्राउज़िंग स्पीड को 2 से 3 गुना तक बढ़ा सकते हैं, और सभी 3G डिवाइसेज़ पर एयरटेल नेट स्पीड का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

VPN मेथड के ज़रिए ऐसे बढ़ाएं एयरटेल 4G नेट स्पीड

  • सबसे पहले आपको एक अन्य ब्राउज़र (UC मिनी आदि) की आवश्यकता होगी।
  • कई विडियोज़ या ऐप्स को यहां डाउनलोड करें और बीच में रोक दें।
  • अब सर्वर से कनेक्ट करने के लिए VPN मास्टर या स्नेप VPN को ओपन करें।
  • इसके बाद डाउनलोड स्पीड को चेक करें यह बढ़ कर 10-20 MBPS हो जाएगी।
  • VPN ट्रिक हर एक डिवाइस पर काम करती है और इससे ब्राउज़िंग और डाउनलोड दोनों स्पीड को बढ़ाया जा सकता है।
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :