स्मार्टफोंस में तस्वीरें हाइड करने के हैं कई तरीके
हमारे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स बहुत डाटा सेव कर सकते हैं. फोटो, वीडियो से लेकर डॉक्यूमेंट तक आजकल हम एंड्रॉयड फोन में सेव करते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि एंड्रॉयड पर अपनी निजी तस्वीरों और वीडियो को हाइड कैसे कर सकते हैं.एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कई तरीके हैं जिससे आप अपनी निजी फोटो और वीडियो छिपा सकते हैं, ताकि आपकी इजाजत के बगैर कोई और आपकी तस्वीर ना देख सके.
कुछ स्मार्टफोन्स मेकर्स फोन में पहले से सिक्योर फोल्डर, पिन का इस्तेमाल कर ऐप प्रोटेक्शन, पैटर्न और फिंगरप्रिंट लॉक की सुविधा देते हैं. अगर आपके फोन में ये सुविधा मौजूद ना हो तो आप प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर गैलरी लॉक कर सकते हैं.
सैमसंग ने गैलेक्सी एस 8 और गैलेक्सी एस 8+ पर एक 'सिक्योर फ़ोल्डर' शामिल किया है, जबकि गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 edge में आप ऐप भी मौजूद होता है, जिसे डाउनलोड कर आप अपने प्राइवेट डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं.
एंड्रॉयड स्मार्टफोंस में आप Vault, Gallery Lock Lite, AppLock जैसे कई ऐप है जिसकी मदद से आप अपने निजी डाटा को हाइड कर सकते हैं.