Internal Storage हो गया है फुल, तो तुरंत करें ये काम

Internal Storage हो गया है फुल, तो तुरंत करें ये काम
HIGHLIGHTS

स्मार्टफोन में अगर आप कुछ ज़रूरी काम कर रहे हों और अचानक से इंटरनल स्टोरेज में स्पेस न होने की वजह से आपका काम रुक जाता है, तो इसके लिए हमारे पास कुछ टिप्स और टैक्स हैं जिनसे आपकी मिनटों में दूसर हो सकती है।

जैसे-जैसे स्मार्टफोन्स में फीचर्स एडवांस होते जा रहें हैं और नए फीचर्स भी आ रहे हैं, वैसे ही इन फ़ोन्स का इस्तेमाल भी बढ़ता जा रहा है। यूज़र्स ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त  बिता रहे हैं और कई तरह की फाइल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐप्स, मूवी, डोक्युमेंटशन, फोटो, वीडियो जैसी कई फाइल्स उनके फ़ोन पर मिलेंगी। इस तरह के डाटा से जैसे ही फ़ोन का इंटरनल स्टोरेज भर उन्हें दिक्कत आना शुरू हो जाती है। यही वजह है कि फ़ोन भी हैंग करने लगता है। फोन में 32 GB, 64 GB और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होने के बाद भी फोन की मेमोरी भर जाती है। आइये जानते हैं कि किस तरह से आप अपने Android फ़ोन के Internal Storage को बढ़ा सकते हैं। 

इस्तेमाल न आने वाली फाइल्स को डिलीट करें

आप अपने download की हुईं फाइल्स या विडियो को डिलीट कर सकते हैं ज़रुरत नहीं है। फोन में किसी भी फाइल्स या विडियो को डाउनलोड करने से भी स्पेस नहीं मिलता है। इस तरह ज़रुरत की फाइल्स को ही सेव करके रखें।

केवल काम के HD विडियो ही रखें

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक HD विडियो करीब 100 MB का हो सकता है। ऐसे में अगर आपके फ़ोन पर कई इस तरह के वीडियो हैं तो आप सोच सकते हैं कि वो कितनी स्पेस ले रहे होंगे। ऐसे में केवल काम के ही HD वीडियो को रखें बाकी के वीडियो डिलीट मार दें।

मूवी को देखने के बाद हटा दें

अगर  आप किसी भी मोवी को डाउनलोड करके अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो बेशक उसे डाउनलोड करें लेकिन देखने के बाद भी अगर आप उसे फ़ोन में रखते हैं तो वह फालतू आपके इंटरनल स्टोरेज में जगह बनाएगी। ऐसे में आपको स्टोरेज स्पेस नहीं मिलेगाइसलिए देखने के बाद मूवी को डिलीट मार दें।

Cache को क्लियर करें

जिस ऐप्स का इस्तेमाल आप करते हैं, स्टोरेज में उसका कैशे बनता जाता है। इस तरह की फाइल्स कई बार GB में होती हैं और इन फाइल्स का हमें कोई भी काम नहीं होता है। ऐसे में आप अपने फोन ऐप्स के कैशे को क्लियर कर सकते हैं। 

ऐप का लाइट वर्ज़न का करें इस्तेमाल

ऐप्स का लाइट वर्ज़न इस्तेमाल करें। एंड्राइड फ़ोन्स में आप किसी भी ऐप का लाइट वर्ज़न इस्तेमाल कर सकते हैं। आप फेसबुक लाइट, मैसेंजर लाइट, ट्विटर लाइट और दुसरे ऐप्स को भी लाइट वर्ज़न में इस्तेमाल कर स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

Sudha Pal
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo