ये स्टेप फॉलो करने के बाद पिछले 180 दिन की डिटेल्स आपके सामने होंगीं.
आज हम आपको तरीका बता रहें हैं, जिससे आप आसानी से अपने जियो सिम की डिटेल्स निकाल सकते हैं. उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगें. अगर आप अपने किसी दोस्त की जियो सिम की डिटेल निकालना चाहते हैं तो MyJio एप्प में उसका नंबर डाल दीजिए, इसके बाद उस नंबर पर जो ओटीपी आएगा, उसे वहाँ डाल दीजिए. ये स्टेप्स फॉलो करने के बाद पिछले 180 दिन की डिटेल्स आपके सामने होंगीं. इससे पहले कॉल डिटेल्स निकालना और भी आसन था लेकिन जियो एप्प अपडेट होने के बाद जियो ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं.
सबसे पहले MyJio एप्प में जाएँ. वहाँ आपको ऊपर की ओर तीन लाइनें दिखेंगीं, वहाँ टैप कीजिए, इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
यहाँ आपको My Statement का ऑप्शन मिलेगा, उसे टच करने के बाद दो डेट्स के ऑप्शन आएँगें. वहाँ कब से कब तक की डिटेल्स चाहिए वो लिख दीजिए.
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें यूसेज चार्ज का विकल्प होगा उस पर टच कीजिए, और वोइस पर टैप करें.
इसके बाद क्लिक हेयर पर टच करें, और आपकी कॉल लिस्ट आपके सामने होगी.