आजकल लोगों की जिंदगी में इंटरनेट की जरुरत दिन-प्रतिदन बढ़ती जा रही है. खासकर युवाओं के लिए बिना इंटरनेट के एक दिन भी बिताना किसी कैद से कम नहीं. इंटरनेट अब लोगों की आदत में शुमार हो चुका है. ऐसे में अगर आपको फ्री इंटरनेट के बारे में पता चले तो खुश होना लाजिमी है. तो चलिए आपकी खुशी को दुगनी करते हुए हम आपको फ्री इंटरनेट के इस्तेमाल के तरीके बताते हैं. फ्लिपकार्ट इन पावर बैंक्स पर दे रहा है ऑफर्स
कई फेसबुक यूजर्स को ये नहीं पता होता कि फेसबुक में Wi-Fi सर्च का ऑप्शन होता है. और आप एक क्लिक से अपने नजदीकी Wi-Fi का पता लगा सकते हैं. जब आप फेसबुक ऐप खोलेंगे तो आपको ‘मोर’ का ऑप्शन दिखेगा. थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर फाइंड Wi-Fi का ऑप्शन दिखेगा. इससे आपके आस-पास मौजूद Wi-Fi का पता चलेगा. इसमें कई Wi-Fi ओपन होते है, जिसे कनेक्ट कर आप फ्री Wi-Fi का इस्तेमाल कर सकते हैं.
'वेफी प्रो' फ्री Wi-Fi सर्विस देनेवाला एक एप्लिकेशन है. इसमें आपको बार-बार सर्च करने की जरुरत नहीं है, ये खुद ही फ्री Wi-Fi सर्च कर फोन से कनेक्ट कर देता है. ये एप्लिकेशन सिर्फ पब्लिक Wi-Fi से ही जोड़ेगा, प्राइवेट Wi-Fi से नहीं. ये लोकेशन के आधार पर ये भी बताता है कि किस एरिया में कहां-कहां पब्लिक Wi-Fi उपलब्ध है. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर मौजूद है, जिसे आप फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट इन पावर बैंक्स पर दे रहा है ऑफर्स
फ्री इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए इंस्टाब्रीज भी एक बेहतरीन ऐप है. ऐप ओपन करते ही इसेक जरिए आपको अपने आस-पास के Wi-Fi के बारे में जानकारी मिलेगी. ये सबसे तेज नेटवर्क वाले Wi-Fi से आपको कनेक्ट करेगा. नेटवर्क ना होने पर ये ऑटो मोबाइल नेटवर्क पर आ जाएगा ताकि डाटा बंद ना हो.