आपके घर के पास ही अपडेट हो जाएगा Aadhaar Card, कैसे जानें निकटतम आधार सेंटर का पता
क्या आप अपने लिए नया आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाना चाहते हैं?
आधार कार्ड को लेकर ऑनलाइन प्रोसेस आपको समझ नहीं आ रही है तो आपको परेशान न हों, हम आपको बताएँगे कि आप कैसे ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं
यहाँ जानें कैसे आपको बड़ी आसानी से मिल जाएगा आपके नजदीकी आधार कार्ड सेंटर का पता
जैसा कि हम सभी जानते हैं आधार कार्ड (Aadhaar Card) कई काम को पूरा करने में काम आता है। भारतीय नागरिक (Indian Citizen) को अपना आधार नंबर (Aadhaar Card Number) बैंक एकाउंट्स (Bank Accounts), पैन कार्ड (PAN Card) और मोबाइल नंबर (Mobile Number) आदि से लिंक करना होता है। आधार (Aadhaar) 12 अंकों का युनीक कॉड है. दो तरह के मामलों में आधार सेंटर्स (Aadhaar Center) ढूंढने की आवश्यकता पड़ती है। पहला, अगर आपको किसी का नया एनरोलमेंट (Aadhaar Enrolment) करना है और दूसरा अगर आपको अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card Updation) में कुछ बदलाव करने हैं। ऑनलाइन (Online) तरीके से आधार एनरोलमेंट सेंटर्स (Aadhaar Enrolment Center) सर्च करने के लिए आपको https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
यहाँ आपको तीन विकल्प मिलेंगे- स्टेट, पिन कॉड और सर्च बॉक्स
State के द्वारा Aadhaar Card Center की जानकारी
स्टेट विकल्प द्वारा सर्च करने पर आपको लिस्ट मिलेगी जिसमें ड्रॉप डाउन करके आपको जानकारी डालनी होगी। ज़रूरी जानकारी डालने के बाद वेरिफिकेशन कॉड (verification Code) डाल कर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
Pin Code के द्वारा Aadhaar Card Center की जानकारी
इस विकल्प के ज़रिए सर्च करने पर आपको अपना एरिया पिन कॉड एंटर करना होगा और वेरिफिकेशन कॉड डालने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
Search Box के द्वारा Aadhaar Card Center की जानकारी
सर्च बॉक्स से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने शहर का नाम या इलाके का नाम लिख कर वेरिफिकेशन कॉड डाल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile