अब आपके बैंक अकाउंट के आसपास भी नहीं भटक सकेंगे स्कैमर्स, UPI ऐप्स पर लगा लें ये मजबूत लॉक, देखें आसान स्टेप्स

अब आपके बैंक अकाउंट के आसपास भी नहीं भटक सकेंगे स्कैमर्स, UPI ऐप्स पर लगा लें ये मजबूत लॉक, देखें आसान स्टेप्स
HIGHLIGHTS

बायोमेट्रिक लॉक की मदद से आप अपने फिंगरप्रिंट या फेस आईडी को एक पासवर्ड की तरह सेट कर सकते हैं

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें

आज हम आपको बताएंगे कि आप स्कैमर्स को अपनी UPI ID एक्सेस करने से कैसे रोक सकते हैं

ऑनलाइन स्कैम के मुद्दे भारत में लगातार बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों के पैसे चुरा रहे हैं। इनमें से एक ट्रिक यह है कि स्कैमर मोबाइल यूजर्स को कॉल करता है और उन्हें किसी लिंक पर क्लिक करने या कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता है ताकि वह उनके मोबाइल का एक्सेस पा सके। जैसे ही इन फ्रॉड्स को मोबाइल का एक्सेस मिल जाता है तो ये UPI ऐप्स का इस्तेमाल करके यूजर के बैंक अकाउंट से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफ़र कर लेते हैं। 

ऐसे स्कैम्स से बचने के लिए हमेशा सलाह दी जाती है कि अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें और पर्सनल जानकारी अनजान लोगों के साथ शेयर न करें। हालांकि, सेफ़्टी टिप्स फॉलो करने के बावजूद भी कभी-कभी लोग ऐसे स्कैम्स में फस जाते हैं। अगर आपको भी यह चिंता है कि कहीं आप ऐसे स्कैम में न फस जाएं, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप स्कैमर्स को अपनी UPI ID एक्सेस करने से कैसे रोक सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Special Offer! म्यूज़िक लवर्स की तो निकल पड़ी, Jio अपने नए प्लांस में दे रहा JioSaavn का फ्री एक्सेस, बाकी बेनेफिट्स भी लाजवाब

UPI ऐप्स में एनेबल करें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन

UPI ID को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन सेट अप करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, OTPs प्राप्त करने के लिए स्कैमर्स SMS ऐप को भी हैक कर सकते हैं। इसलिए GPay, PhonePe या Paytm जैसे UPI ऐप्स को खोलने के लिए आप बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को एनेबल कर सकते हैं। जब भी आप UPI ऐप को ओपन करेंगे तो अपनी पहचान को वेरिफाई करने के लिए आपको अपना चेहरा दिखाना होगा या फिर फिंगरप्रिंट देना होगा। ऐसी स्थिति में स्कैमर्स इन ऐप्स को ओपन नहीं कर सकेंगे।

GPay पर बायोमेट्रिक लॉक कैसे ऑन करें?

Google Pay

  • Google Pay ऐप को ओपन करें। 
  • टॉप राइट कॉर्नर पर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें। 
  • ‘सेटिंग्स’ पर क्लिक करें। 
  • ‘प्राइवसी एंड सिक्योरिटी’ पर क्लिक करें। 
  • ‘सिक्योरिटी’ पर क्लिक करें। 
  • ‘यूज स्क्रीन लॉक’ पर क्लिक करें। 
  • अगर आपने स्क्रीन लॉक सेट अप नहीं किया है तो यहाँ आप इसे सेट कर सकेंगे। 
  • स्क्रीन लॉक सेट करने के बाद ‘यूज फिंगरप्रिंट’ पर क्लिक करें। 
  • अपने फिंगरप्रिंट को स्कैन करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें। 
  • फिंगरप्रिंट स्कैन होने के बाद Continue पर क्लिक करें। 
  • आखिर में बायोमेट्रिक लॉक को ऑन करने के लिए ‘टर्न ऑन’ पर क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें: Finally! इस दिन भारत में एंट्री लेगा Nothing का ये ताबड़तोड़ फोन, OnePlus, Google की कर देगा छुट्टी

PhonePe पर बायोमेट्रिक लॉक कैसे ऑन करें?

PhonePe

  • PhonePe को ओपन करें। 
  • स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर पर क्लिक करें। 
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करके ‘सिक्योरिटी’ पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद ‘स्क्रीन लॉक’ पर क्लिक करें। 
  • ‘इनेबल स्क्रीन लॉक’ पर टैप करें। 
  • अपनी पसंद के बायोमेट्रिक मेथड को चुनें। 
  • आखिर में Set पर क्लिक कर दें। 

Paytm पर बायोमेट्रिक लॉक कैसे ऑन करें?

Paytm

  • Paytm ऐप को ओपन करें। 
  • स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें। 
  • ‘सिक्योरिटी’ पर टैप करें। 
  • ‘बायोमेट्रिक लॉक’ पर टैप करें। 
  • ‘इनेबल’ पर टैप करें। 
  • अपने फिंगरप्रिंट या फेस को स्कैन करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें।

यह भी पढ़ें: LAUNCH! भारत में तहलका मचाने आया Xiaomi का ये 8840mAh बैटरी वाला महाबली टैबलेट, पहली सेल में मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo