कैस घर और ऑफिस के Wi-Fi कवरेज को बढ़ाएं

Updated on 23-Apr-2018
HIGHLIGHTS

रेंज एक्सटेंडर्स का करें इस्तेमाल

वायरलेस रेंज एक्सटेंडर्स आपके घर और ऑफिस में वाई-फाई रेंज को बढ़ाने में प्रभावी हैं। आजकल ज्यादातर घर और ऑफिस में हाईस्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन हैं. और हम कई डिवाइस जैसे लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट्स, कम्प्यूटर के जरिए Wi-Fi का इस्तेमाल कर इंटरनेट से जुड़ते हैं. लेकिन अगर  आपके घर में एक खराब सेटअप या पर्याप्त वायरलेस कवरेज की कमी हो तो बहुत परेशानी होती है.

अमेज़न इन स्मार्टफोंस पर दे रहा है डिस्काउंट

ऐसे में एक वायरलेस रेंज एक्सटेंडर्स Wi-Fi नेटवर्क को प्रभावी रूप से बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा समाधान है.घर में वाई-फाई कवरेज को बढ़ाने और प्रभावी बनाने के लिए वायरलेस रेंज एक्सटेंडर्स एक अच्छा डिवाइस है. पहले ऐसा करने के लिए घर में कई नेटवर्क केबल और राउटर लगाना पड़ता था. पर अब  Wi-Fi नेटवर्क को बढ़ाना आसाना है.

Cadyce CA-RE300 Wi-Fi रेंज एक्सटेंडर्स काफी अच्छा है. 2,700 रुपये के इस डिवाइस को सेटअप करना काफी आसाना है. इसका परफॉर्मेंस काफी अच्छा है. ये Wi-Fi नेटवर्क को बूस्ट करता है, जिससे आप घर में कहीं भी हो Wi-Fi नेटवर्क बहुत अच्छा होगा.

डिजाइन

Cadyce CA-RE300 का डिजाइन सिंपल है. ये ठोस प्लास्टिक से बना होता है. इसका सतह चमकीला होता है. टॉप फ्रंट पर  Cadyce का ‘लोगो’ होता है. निचले हिस्से में WPS बटन होता है. जो सर्कुलर LED लाइट से घिरा होता है. यहां Ethernet, पॉवर, वायरलेस कनेक्टिविटी और WPS इंडिकेटर मौजूद होता है. दूसरे साइड Wi-FI सिग्नल बार इंडिकेटर होता है. Ethernet कनेक्टिविटी के लिए RJ45 LAN पोर्ट होता है. पीछे पॉवर कनेक्टर होता है.

सेटअप

Cadyce CA-RE300 का सेटअप प्रॉसेस काफी आसान है, सबसे पहले अपने मौजूदा वाई-फाई को ऑन करें, और अगर इसमें WPS Pairing बटन दिखाई देता है तो उसे प्रेस करें और निर्देशों का पालन करें.  Cadyce CA-RE300 को प्लग इन करें. यदि आपके लैपटॉप में LAN पोर्ट है, तो केबल का एक छोर लैपटॉप में और दूसरा रेंज एक्सटेंडर्स से कनेक्ट करें.  

अगर लैपटॉम में LAN पोर्ट नहीं है तो डिफॉल्ट ओपन वाई-फाई नेटवर्क (सीडीसी) से कनेक्ट करें. इसके बाद ब्राउसर खोल एड्रेस बार में 10.0.0.2 टाइप करें. आपको क्रेडेंशियल दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, जहां यूजर्स नाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.

यहां 2 ऑप्शन दिखेंगे AP मोड और रिपीटर. रिपीटर मोड के रेडियो बटन पर क्लिक करें और फिर साइट सर्वे ऑप्शन पर क्लिक करें. ये एक्टिव Wi-Fi कनेक्शन स्कैन करेगा.  Wi-Fi नेटवर्क के रेडियो बटन पर क्लिक करें, अब SSID का नाम रखें यानि एक्सटेंड Wi-Fi नेटवर्क का नाम रखें, ताकि आप आसानी से पहचान सकें.

इसके बाद ये अपने आप पासवर्ड ले लेगा पर बेहतर होगा कि आप फिर से पासवर्ड डालें. इसके बाद अप्लाई और सेव बटन पर क्लिक कर दें. अब WLAN मोड मोडिफॉई हो जाएगा और सिस्टम 40 सेकेंड में रिबूट हो जाएगा. LAN केबल को डिस्कनेक्ट कर फिर नए Wi-Fi नेटवर्क में कनेक्ट करें. अगर आपने सभी स्टेप ठीक से किए होंगे, आपका नया इंटरनेट सेटअप इस्तेमाल के लिए तैयार होगा.

Cadyce के अलावा आपके पास रेंज एक्सटेंडर्स से कुछ और अच्छे ऑप्शन भी हैं, जिसमें TP-Link RE200, Xiaomi’s Mi Wi-Fi, Netgear’s Ex2700 शामिल हैं. 

सोर्स

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill.

Connect On :