Aadhaar Card Download और Status चेक करने से लेकर सभी बदलाव से जुडी पूरी जानकारी यहाँ देखे

Aadhaar Card Download और Status चेक करने से लेकर सभी बदलाव से जुडी पूरी जानकारी यहाँ देखे

मौजूदा समय में आधार कार्ड लगभग हर छोटे-बड़े काम के लिए उपयोग में आता है। चाहे ऑनलाइन PF चेक करना हो या बैंक के काम हों हमें आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में अगर आपके पास आपका आधार कार्ड मौजूद नहीं है तो आपको कई दिक्कतें झेलनी पड़ सकते हैं। आज हम आपको आधार से जुड़ी कई बातें बताने जा रहे हैं। 

अगर आपने UIDAI पर आधार के लिए आवेदन दिया है लेकिन आपका आधार कार्ड अभी तक आपको नहीं मिला है तो आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। Aadhaar के लिए आवेदन देने के बाद यह प्रक्रिया 15 दिन में पूरी हो जाती है और सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन होने के बाद इसका अपडेट आपके मोबाइल नंबर पर आ जाता है। इसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhaar डाउनलोड कैसे करें?

  • आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या सीधे इस लिंक पर क्लिक करें-
  • एनरोलमेंट ID या आधार नंबर का विकल्प चुनें।
  • अगर आपने एनरोलमेंट ID का विकल्प चुना है तो आधार की डिटेल्स डालें- 28 अंक का एनरोलमेंट नंबर या एक्नोलेजमेंट नंबर, नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड डालें। 
  • अगर आपने आधार विकल्प चुना है तो 12 अंक का आधार नंबर और दूसरी जानकारी भरें, अगर आपने वर्चुअल आईडी बनाई है तो 16 अंक की वर्चुअल आईडी डालें।
  • इसके बाद OTP पासवर्ड के लिए क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार वेलिडेट करने के लिए OTP आएगा इसे भर कर वेलिडेट करें और डाउनलोड पर क्लिक करें।
  • आपके कम्प्यूटर पर ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा जो पासवर्ड से सुरक्षित होता है इसे अपने इलाके के पिन कोड के ज़रिए खोलना होगा। इसे आप डिजिटली सेव रख सकते हैं और इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
  • आधार कार्ड की डाउनलोड हुई फाइल का पासवर्ड 8 अंकों का होगा जिसमें आधार धारक के नाम के शुरू के चार अक्षर और उसके जन्म का वर्ष भरना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपका नाम Shaalu है और आपके जन्म का वर्ष 1995 है तो आपका पासवर्ड SHAA1995 होगा।

ऐसे पाएं खोया हुआ आधार UID और EID नंबर 

UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर आधार कार्ड धारक या वो आवेदक जिन्होंने अभी खोए हुए Aadhaar UID/EID के लिए एनरोल किया है, वो पोर्टल से आधार की डुप्लीकेट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। इन आसान स्टेप्स के ज़री यूज़र्स अपने खोए हुए कार्ड नंबर और एनरोलमेंट नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधार धारक को UIDAI की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
  • यहां 'Retrieve Lost UID/EID' विकल्प तलाश कर के इस पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा।
  • इस नए पेज पर आधार कार्ड में लिखा हुआ नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर लिखना होगा।
  • अब यूज़र्स को दो विकल्पों में से एक चुनना होगा- (a) Retrieve Aadhaar Number (UID) या (b) Retrieve Aadhaar Enrolment Number (EID)
  • इसके बाद सेंड OTP बटन पर क्लिक करें और OTP प्राप्त होने के बाद समान वेरिफिकेशन एंटर करें। 
  • इसके बाद आधार कार्ड धारक को ईमेल या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उनका खोया हुआ Aadhar UID प्राप्त होगा।
  • इसी तरह आधार कार्ड धारक अपना खोया हुआ EID नंबर भी जान सकते हैं। 

अपने आधार कार्ड की ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री ऐसे जानें

  • UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां आधार सर्विस सेक्शन चुनें। 
  • यहां aadhaar ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री विकल्प तलाश करें और इस पर क्लिक करें।
  • UIDAI वेबसाइट का नया पेज खुलेगा। 
  • पहले बॉक्स में 12 डिजिट का UID या 16 डिजिट की VID डालें।
  • यहां कैप्चा कोड एंट्र करें और फिर सेंड OTP बटन पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। 
  • यहां ऑथेंटिकेशन टाइप चुनें।
  • अगले विकल्प पर डेट रेंज सेलेक्ट करें, पहले फ्रॉम डेट कोलम भरें और बाद में टू डेट।
  • जितने रिकार्ड्स आप देखना चाहते हैं वो नंबर लिखें याद रखें अधिकतम रिकार्ड्स देखने की सीमा 50 है।
  • अब आख़िरी विकल्प में OTP डालें और सबमिट करें। 
  • इसके बाद आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक कर पाएंगे।

 

ऐसे जानें आपका आधार कार्ड एक्टिव है या नहीं

  • अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड एक्टिव है या नहीं, तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगें। सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएँ, वहाँ एक वेरीफाई आधार नंबर का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें। 
  • यहाँ क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर डालिए, सिक्योरिटी कॉड डालें और वेरीफाई पर क्लिक करें।  
  • वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर शो होगा कि आधार कार्ड नंबर ******* एक्सिस्ट. इसके नीचे आपकी जानकारी जैसे उम्र, पता और मोबाइल नंबर मेंशन होगा. अगर आपको यह स्क्रीन शो होती है तो आपका आधार कार्ड एक्टिवेट है।

जानिए आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर और एड्रेस बदलने का ऑनलाइन तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आप resident.uidai.gov.in कि वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको आधार अपडेट का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा, पेज के निचले हिस्से में आपको अपडेट आधार डिटेल्स ऑनलाइन लिखा दिखेगा, जिसपर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें click here का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करें. यहां एक एड भी दिखेगा, जिसे इग्नोर करें।
  • इसके बाद एक बार फिर नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और टेक्ट वेरिफिकेशन के बाद send OTP  के आप्शन पर क्लिक करना होगा। मोबाइल पर आए OTP को क्लिक कर लॉगइन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और इमेल आईडी बदलने के आप्शन आएंगे। आपको जो अपडेट करना है, उसे सेलेक्ट कर सबमिट कर दें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां अपना नंबर, पता या इमेल आईडी अपडेट कर सबमिट कर दें फिर प्रोसीड पर क्लिक कर दे। हां याद रखें कि आपका नया नंबर या पता तभी चेंज होगा जब एक मोबाइल नंबर पहले से ही आधार से लिंक हो। 

जानिए अपने पास के आधार सेंटर की जानकारी

ऑनलाइन तरीके से आधार एनरोलमेंट सेंटर्स सर्च करने के लिए आपको https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। 

यहाँ आपको तीन विकल्प मिलेंगे- स्टेट, पिन कॉड और सर्च बॉक्स

 

 

State के द्वारा Aadhaar Card Center की जानकारी 

स्टेट विकल्प द्वारा सर्च करने पर आपको लिस्ट मिलेगी जिसमें ड्रॉप डाउन करके आपको जानकारी डालनी होगी. ज़रूरी जानकारी डालने के बाद वेरिफिकेशन कॉड डाल कर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.   

 

 

Pin Code के द्वारा Aadhaar Card Center की जानकारी 

इस विकल्प के ज़रिए सर्च करने पर आपको अपना एरिया पिन कॉड एंटर करना होगा और वेरिफिकेशन कॉड डालने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा. 

 

 

Search Box के द्वारा Aadhaar Card Center की जानकारी 

सर्च बॉक्स से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने शहर का नाम या इलाके का नाम लिख कर वेरिफिकेशन कॉड डाल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

 

 

ऐसे ऑनलाइन करवाएं आधार री-प्रिंट

 

ऑनलाइन आधार प्रिंट करवाने के लिए आपको 50 रूपये प्रिंट चार्ज देना होगा। आपको बता दें, आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए तब भी आप ऑनलाइन आधार प्रिंट करवाने का आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां ऑर्डर आधार रीप्रिंट लिंक पर क्लिक करें जो कि https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-reprint है।
  • यहां अपना आधार नंबर या वर्चुअल आधार ID नंबर ऐड करें।
  • नीचे बॉक्स में सिक्योरिटी कोड (captcha) डालें।
  • रिक्वेस्ट OTP बटन पर क्लिक करें।
  • प्राप्त हुए OTP को बॉक्स में एंटर करें और सबमिट करें।

OTP  सबमिट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको रीप्रिंट चार्जेस जमा करने के लिए कहा जाएगा। आप यह पेमेंट क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से कर सकते हैं।

पेमेंट करने के बाद एक्नोलेजमेंट पेज खुलेगा जिसे आप रिफरेन्स के तुअर पर PDF फॉर्म में सेव कर सकते हैं। कार्ड में दिए गए पते पर आपका आधार कार्ड भेज दिया जाएगा।

युनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अनुसार, अपना आधार नंबर या निजी जानकारी किसी भी अनधिकृत एजेंसी के साथ शेयर न करें।

ऐसे करें आधार को लॉक-अनलॉक
 

अगर आप अपने आधार कार्ड के दुरुपयोग को लेकर चिंतित हैं तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. हम आपको बताएंगे कि आप अपने बॉयोमेट्रिक्स को कैसे लॉक और अनलॉक कर सकते हैं 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बॉयोमेट्रिक लॉक और अनलॉक सुविधा दी है, जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी सुविधा के अनुसार आप अपने आधार को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। जब आपका  आधार डाटा लॉक होगा तो सिस्टम आपके आधार प्रोफ़ाइल को प्रमाणित नहीं कर सकेगा। ऐसा करने के दो तरीके हैं, और हम बताएंगे कि ये कैसे काम करता है।

mAadhaar ऐप का इस्तेमाल कर आप बॉयोमेट्रिक को लॉक-अनलॉक कर सकते हैं। UIDAI ने हाल ही में एंड्रॉयड OS के लिए mAadhaar ऐप बनाया है। जिसमें आप अपने आधार प्रोफाइल को जोड़ उसकी प्राइवेसी कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको ऐप डाउनलोड करना होगा फिर प्रोफाइल पासवर्ड सेट करना होगा। इसके बाद ऑथेंटिकेशन के लिए OTP के बाद अपना आधार नंबर डालें।   

अब, होम स्क्रीन पर, आप अपने नाम, फोटो और 12-डिजिट नंबर के साथ अपना आधार प्रोफ़ाइल देखेंगे।दाईं तरफ आपको तीन बिंदू दिखाई देंगे, जो बॉयोमेट्रिक सेटिंग्स, प्रोफ़ाइल देखने क्यूआर-कोड, और अपना e-kyc शेयर करने का आप्शन देंगे। इसके बाद आप बॉयोमेट्रिक लॉक पर टैप करें, अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालें, और आपका बॉयोमेट्रिक्स लॉक हो जाएगा।

इसके बाद आप होम पेज पर अपने प्रोफ़ाइल के पास एक छोटा लॉक आइकन देखेंगे, जिसका मतलब है कि आपका आधार कार्ड लॉक है। अपना प्रोफ़ाइल अनलॉक करने के लिए, अपना पासवर्ड डालने के बाद लॉक आइकन पर टैप करें. 10 मिनट के लिए ये अनलॉक होगा और आप अपना प्रोफ़ाइल देख पाएंगे। 

MAadhaar ऐप के अलावा आप UIDAI वेबसाइट का इस्तेमाल कर के भी अपने आधार बॉयोमेट्रिक्स को लॉक-अनलॉक कर सकते हैं। इसके बाद आधार नंबर और captcha डाले। इसके बाद आपके रेजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा। जिसे स्क्रीन पर आए बॉक्स में डालें. इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें।

एक बार बॉयोमेट्रिक लॉक ऑन हो जाएगा तो आप अनलॉक बटन पर किल्क कर इसे अनलॉक भी कर सकते हैं। हां आधार बॉयोमेट्रिक अनलॉकिंग अस्थायी है और केवल 10 मिनट के लिए मान्य है। और ये करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए।  यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो आपको इसके लिए आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo