अपने iphone और लैपटॉप पर ऐसे डाउनलोड करें FB videos

Updated on 08-Jan-2019
HIGHLIGHTS

अब आप फेसबुक पर किसी वीडियो को न केवल देख सकते हैं बल्कि पसंद आने पर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। जी हाँ, अभी तक जहाँ आप फेसबुक के वीडियो को देखकर केवल सेव कर लेते थे वहीं अब आप उसे अपने लैपटॉप और iPhone में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

खास बातें:

  • फेसबुक में नहीं है वीडियो डाउनलोड का फीचर
  • 4K Video Downloader होना है ज़रूरी
  • वीडियो क्वालिटी का कर सकते हैं सिलेक्शन

 

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Facebook तो आज के समय में सभी चलाते होंगे और अक्सर ऐसा होता होगा कि पोस्ट देखते-देखते हम किसी वीडियो पर जा रुकते हैं। अचानक टाइम लाइन के सामने आये शानदार वीडियो को हम उस समय तो बड़ी ही आसानी से देख लेते हैं लेकिन अगर हम इस वीडियो को डाउनलोड करना चाहेंं तो यह वीडियो डाउनलोड नहीं हो सकता है या यूँ कहें कि ऐसा करने का फीचर फेसबुक ने अभी तक नहीं उपलब्ध कराया है।

वहीं अब आप अपने पसंदीदा वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको बताने जा रहें हैं कि कैसे आप facebook videos अपने लैपटॉप और iphone, ipad में डाउनलोड कर सकते हैं।

iphone और ipad में ऐसे करें फेसबुक वीडियो डाउनलोड

  • Facebook पर उस वीडियो को ओपन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
  • शेयर बटन पर क्लिक करें
  • लिंक कॉपी करके उसे fbdown.net ब्राउजर पर पेस्ट करें
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
  • आपके समाने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको वीडियो किस क्वालिटी में डाउनलोड करना है, उसे सलेक्ट करें
  • Firefox में डाउनलोड लिंक का चुनाव करें
  • ब्राउंजर के hamburger आइकन के तहत डाउनलोड सेक्शन में जाएं
  • इस वीडियो को सिंगल टैप करें और सेव वीडियो पर क्लिक करें
  • Photos app के कैमरा रोल में जाकर इस वीडियो को आप देखें

लैपटॉप में ऐसे ऐसे करें फेसबुक वीडियो डाउनलोड

  • विंडोज लैपटॉप में 4K Video Downloader डाउनलोड करें
  • किसी भी ब्राउजर में फेसबुक वीडियो पर राइट-क्लिक करें
  • Copy video URL पर क्लिक करें
  • 4K Video Downloader में उसे पेस्ट करें
  • वीडियो क्वालिटी चुनें
  • डाउनलोड पर क्लिक करें
Connect On :