इन स्टेप्स को फॉलो करके करे फेसबुक से वीडियो डाउनलोड
दोस्त के द्वारा पोस्ट/शेयर किये गए विडियो को ऐसे डाउनलोड करे
आज बहुत सारे क्या सभी फेसबुक के यूजर्स फेसबुक की विडियो को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं, जो कि एक बेकार बात भी है. और बहुत से लोगों को यह बात पसंद भी नहीं है. लेकिन हम आपको कुछ ऐसे आसान रास्तों के बारे में बता रहे हैं जो आपको इन Facebook वीडियोस को डाउनलोड करने में आपकी मदद करेंगे. आइये जानते हैं कैसे आप फेसबुक की विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
फेसबुक से उन वीडियोस को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है जो कुछ समय पहले डाली गई हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए आपको ये आसान कदम उठाने होंगे.
फेसबुक को शुरू करें तो फोटो/ एल्बम सेक्शन में जाएँ.
उस विडियो का चुनाव करें जो आप डाउनलोड करना चाहते हैं, अब इसे ओपन करें.
जब यह विडियो ओपन हो जाएगा, विडियो के अंतर ऑप्शन्स लिंक पर क्लिक करें.
इस ऑप्शन्स लिंक में आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जैसे; डाउनलोड HD और डाउनलोड SD.
अपनी पसंद के ऑप्शन पर क्लिक करें, और ये विडियो डाउनलोड हो जाएगा.
किसी दोस्त के द्वारा पोस्ट/शेयर किये गए विडियो को डाउनलोड करने के लिए ये उपाए इस्तेमाल करें
फेसबुक ओपन करें और उस विडियो की खोज करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
इसे चलाये और एड्रेस बार में दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें.
इसके बार एड्रेस बाद में दिए गए URL को बदल दें जैसे; “www” के स्थान पर “m” लिख दें, तो अब आपका ये URL ऐसा दिखेगा http://m.facebook.com/…
जब आप ऐसा कर दें तो इस लिंक को सेल्स्क्ट करके ओपन करें ताकि यह मोबाइल वर्ज़न में खुल जाए.
जब यह मोबाइल वर्ज़न ओपन हो जाए, तो इसे शुरू करें दें अब राईट क्लिक करें और इस विडियो को सेव कर लें…
अब उस स्थान को चुने जहां आप इस विडियो को सेव करना चाहते हैं
ऐसा करने से आप कोई भी फेसबुक का विडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. आशा आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, ऐसी ही कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी के लिए डिजिट के साथ जुड़े रहे.