अब कुछ दिनों में Covid-19 Vaccine Certificate को आधार कार्ड जितना ही जरुरी कर दिया जाने वाला है
ऐसे में अगर आपने अभी तक Covid-19 Vaccine Certificate को प्राप्त नहीं किया है तो अभी कर लें!
आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे WhatsApp के माध्यम से Covid-19 Vaccine Certificate को प्राप्त किया जा सकता है
हम देख रहे हैं कि कोरोनावायरस हमारे रास्ते से हटने का नाम ही नहीं ले रहा है, हालाँकि ऐसा भी कहा जा सकता है कि देश तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा है, आंकड़े बताते हैं कि अब इनमें निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है, अब ऐसे में अगर आप कोरोनावायरस से बचना चाहते हैं तो आपको एक ही काम करना है या ऐसा भी कहा जा सकता है कि एकमात्र Covid-19 के खिलाफ टीका ही सक्षम है, ऐसे में हम सभी को टीकाकरण कराना अनिवार्य है। COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण लोगों को वायरस से संक्रमित होने से नहीं रोकता है। हालांकि, यह गंभीरता को कम करता है और अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता को और कम करता है। इसे भी पढ़ें: इन स्टेप्स को अपनाकर इंटरनेट (Internet) की स्पीड हो जायेगी सुपर से भी ऊपर, ये ही है सबसे टिकाऊ उपाए
इसलिए यदि आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लिया है तो COVID-19 टीकाकरण की दोनों खुराक लेना आपकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर होना चाहिए। हालाँकि, टीकों के साथ, आपको यह भी जानना होगा कि वैक्सीन के बाद आपको इसका सर्टिफिकेट कैसे मिलने वाला है, क्योंकि आने वाले दिनों में यह आपके आधार कार्ड जितना ही महत्वपूर्ण हो जाएगा। अब ऐसे में अगर आपने अभी तक Covid-19 Vaccine Certificate को डाउनलोड नहीं किया है तो आप इस काम को अपने व्हाट्सऐप पर जाकर भी कर सकते हैं, यानी जिस ऐप के बिना आप रह नहीं सकते हैं वह आपको इसमें भी मदद करने वाला है, आइये जानते है कि आखिर आपको क्या करना होगा! इसे भी पढ़ें:पानी में भी खराब नहीं होगा रेडमी का यह फोन, ये है कंपनी की नई पेशकश
WhatsApp से कैसे डाउनलोड करें Covid-19 Vaccine Certificate, ये रही पूरी प्रक्रिया
भारत सरकार ने COVID से संबंधित संसाधनों वाले लोगों की मदद करने के लिए MyGov कोरोना हेल्पडेस्क व्हाट्सएप चैटबॉट लॉन्च किया था। और अब आप अपना टीका प्रमाणपत्र (Covid-19 Vaccine Certificate) डाउनलोड करने के लिए भी इस चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं। बस आपको इन आसान से क़दमों का इस्तेमाल करना है। देखें कैसे! इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा
MyGov कोरोना हेल्पडेस्क व्हाट्सएप नंबर +91 9013151515 है। आपको इस नंबर को अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में मात्र ऐड करना है।
अब आपको अपने WhatsApp को ओपन करना है, इसके बाद आपको सर्च बार में MyGov नंबर को खोजना है, जिसे आपने अपने फोन में पहले से ही सेव कर रखा है।
अब जैसे ही आपको यह नाम अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में मिल जाता है तो आपको चैट बॉक्स या विंडो में जाना है।
अब आपको इस चैट बॉक्स में मात्र डाउनलोड सर्टिफिकेट (Download Certificate) लिखना है, या टाइप करना है।
आपने जैसे ही यह लिखकर एंटर किया तो आपको WhatsApp की ओर से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलने वाला है, जो 6 डिजिट का होगा।
अब आपको इस OTP को इसी चैट बॉक्स में एंटर करना है।
अब अगर आपके नंबर पर कई लोगों को वैक्सीन लगी है तो आपको WhatsApp की ओर से एक लिस्ट भेजी जाने वाली है, जिसमें से आपको चुनने के लिए कहा जाने वाला है कि किस व्यक्ति का सर्टिफिकेट आपको चाहिए।
अब आपको इस व्यक्ति का नंबर जो यहाँ WhatsApp में आपको नजर आ रहा है टाइप करना है।
यहाँ ऐसा करने मात्र से ही आपको Covid-19 Vaccine Certificate मिल जाने वाला है, अब आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।