TRAI DND ऐप से ऐसे कर सकते हैं iPhone पर DND के लिए रजिस्ट्रेशन

Updated on 04-Dec-2018
HIGHLIGHTS

हाल ही में Apple के ऐप स्टोर पर TRAI DND ऐप लिस्ट की गयी है। इसके साथ ही अब iPhone यूज़र्स को उनके स्मार्टफोन में आ रहे अनचाहे नोटिफिकेशन्स और कॉल्स से छुटकारा मिलेगा।

जुलाई 2018 में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को मिले निर्देश के मुताबिक सभी कंपनियों को उन सभी स्मार्टफोन्स को अपंजीकृत करना था जो TRAI की DND को फोन में इंस्टॉल करने की परमिशन नहीं देते हैं। इससे यह माना जा रहा था कि देश के सभी iPhone यूजर्स के स्मार्टफोन्स भी अपंजीकृत हो सकते हैं। सुरक्षा को लेकर एप्पल ने इससे पहले ऐसा करने से साफ तौर पर मना कर दिया था वहीं अब कंपनी के ऐप स्टोर पर TRAI DND ऐप  उपलब्ध करा दिया गया है।

आप भी जानिए कि किस तरह आप TRAI DND ऐप से iPhone पर DND के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • अपने  iPhone पर DND रजिस्टर करने के लिए यूज़र्स को तीन स्टेप्स का प्रोसेस पूरा करना पड़ेगा। इसके बाद ही वे spam calls/ messages की रिपोर्टिंग कर पाएंगे।
  • DND के लिए पहले स्टेप में यूज़र को sign-up करना पड़ेगा।  Sign-up करने के बाद यूज़र्स से यह पूछा जाएगा किस तरह के मैसेज के लिए वे DND लगाना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर यूज़र्स बैंक्स या फिर हेल्थ फर्म्स जैसी अनचाही नोटिफिकेशन्स के लिए DND लगा सकते हैं।
  • दूसरे स्टेप में आपके iPhone के लिए DND एक्सटेंशन मिलेगा। इसके लिए यूज़र्स को Settings पर जाकर Phone को सेलेक्ट करना होगा। बाद में SMS/ Call reporting सेलेक्ट करें। इसके बाद DND सेलेक्ट करें और Enable पर क्लिक करें।
  • तीसरे स्टेप में रिपोर्टिंग कॉल्स के लिए एक्सटेंशन Enable हो जाएगा। इसे इनेबल करने के लिए अपने iPhone के फ़ोन ऐप पर जाएं, एक नंबर पर दाएं स्वाइप करें और स्पैम रिपोर्ट करने के लिए रिपोर्ट बटन सेलेक्ट करें।
  • वहीं आगर आप SMS रिपोर्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने message app पर जाएँ और मैसेज को सेलेक्ट करके मैसेज कंटेंट के बीच में दिए गए Report Message पर टैप कर दें।
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :