Paytm और अन्य तरीको से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?
पेटीएम ऐप या वेबसाइट से करें रीचार्ज
सेकंड्स में करें रीचार्ज
जैसे-जैसे इंटरनेट तरक्की कर रहा है वैसे ही हमारे अधिकतर काम ऑनलाइन होने लगे हैं। चाहे वो शॉपिंग हो, रीचार्ज हो या अन्य कोई काम हो। ऑनलाइन मोबाइल रीचार्ज के लिए हमारे पास कई विकल्प मौजूद हैं। कई कंपनियां जैसे पेटीएम, मोबिक्विक, फोनपे, गूगल पे आदि ये सुविधा ऑफर करती हैं। मोबाइल ऐप के साथ ही वेबसाइट के ज़रिए भी आप ऑनलाइन मोबाइल रीचार्ज कर सकते हैं।
ऑनलाइन मोबाइल रीचार्ज के कई फायदे होते हैं, जैसे आप किसी भी समय, किसी भी जगह से चाहे कॉलेज हो, ऑफिस हो या घर, हर जगह से रीचार्ज कर सकते हैं। कई प्लैटफ़ार्म ऑनलाइन रीचार्ज करने के दौरान बढ़िया कैशबैक ऑफर्स भी देते हैं जिससे आपके रीचार्ज अमाउंट में आपको कुछ रियायत मिल जाती है।
ऑनलाइन मोबाइल रीचार्ज करने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए?
- क्योंकि मैं आपको पेटीएम से ऑनलाइन मोबाइल रीचार्ज करने का तरीका बता रही हूँ इसलिए आपके पास पेटीएम अकाउंट होना ज़रूरी है।
- पेमेंट के लिए ATM कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग होनी ज़रूरी है।
- इंटरनेट कनैक्शन की आवश्यकता है।
दो तरह कर सकते हैं ऑनलाइन मोबाइल रीचार्ज
- वेबसाइट से रीचार्ज कर सकते हैं।
- मोबाइल ऐप डाउनलोड कर के भी रीचार्ज कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप से ऐसे करें रीचार्ज
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में पेटीएम ऐप खोलें और पेटीएम पासकोड के ज़रिए लॉग इन करें।
- होम स्क्रीन पर ही आपको मोबाइल प्रीपैड प्लान का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- एंटर मोबाइल नंबर विकल्प पर जाकर नंबर लिखें।
- नीचे दिए गए विकल्प पर ओपेरटर का नाम चुनें जैसे एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस जियो आदि।
- इसके बाद अगले विकल्प में रीचार्ज अमाउंट लिखें और रीचार्ज प्रोसीड करें।
- इसके बाद प्रोमो कोड अप्लाई करने का विकल्प आएगा, अगर आपके पास कोई प्रोमो कोड है तो आप वो यहाँ अप्लाई कर सकते हैं।
- प्रोसीड करने पर नया पेज खुलेगा जिसमें पेमेंट के अलग-अलग ऑप्शन दिए जाएंगे, इनमें से कोई एक चुनें।
- मैं आपको डेबिट कार्ड विकलप के बारे में बता रही हूँ।
- डेबिट कार्ड ऐड करने के लिए आपको यहां अपना डेबिट कार्ड नंबर लिखना होगा जो कार्ड के ऊपर लिखा होता है।
- नीचे दिए गए विकल्प में डेबिट कार्ड की एक्सपयारी या वैलिडिटी डेट लिखनी होगी और अगले विकल्प में CVV लिखना होगा जो कार्ड के पीछे दिया होता है।
- इसके बाद पे सेक्योरली पर टैप करना होगा।आपके बैंक अकाउंट से लिंक नंबर पर ओटीपी वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा उसे यहां भरें और सबमिट बटन पर टैप करें।प्रोसेसिंग के लिए कुछ सेकंड्स रुकें और इसके बाद रीचार्ज सक्सेसफुल हो जाएगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!