कैसे बनाएं एक Mi Cloud या MI Account, यहाँ जानिये

कैसे बनाएं एक Mi Cloud या MI Account, यहाँ जानिये
HIGHLIGHTS

अगर आप एक Xiaomi स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हैं

आपके पास एक Mi Account या Xiaomi Account या Mi Cloud होना जरुरी है

सबसे पहले बता देते हैं कि Mi Cloud और Xiaomi Account असल में दोनों एक ही हैं

अगर आप एक Xiaomi स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरुरी है कि आपके पास एक Mi Account या Xiaomi Account या Mi Cloud होना जरुरी है। अब बात आती है कि आप इस एमआई अकाउंट को कैसे सेटअप कर सकते हैं, और इसके क्या लाभ हैं, आज हम आपको वो भी बताने वाले हैं। तो आइये शुरू करते हैं। यहाँ आपको सबसे पहले बता देते हैं कि Mi Cloud और Xiaomi Account असल में दोनों ही एक चीज़ हैं, इनके नाम बेशक अलग अलग हैं लेकिन इनके द्वारा काम एक ही जैसा होता है। अर्थात् एक ही काम आप इन दोनों से ही कर सकते हैं। 

क्या है Mi Account और उसके बेनेफिट्स

इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि अगर आपके पास एक एमआई अकाउंट है तो आप इसके माध्यम से Xiaomi की विभिन्न अन्य सेवाओं को भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे इसके माध्यम से ही आप mi cloud में साइन इन कर सकते हैं, इसके अलावा आप इसके माध्यम से ही Mi Talk पर भी जा सकते हैं, इसके साथ ही आप इसके माध्यम से MIUI Forum पर भी अपने आप को ले सकते हैं, हालाँकि इतना ही नहीं अगर आप Mi market पर भी जाना चाहते हैं तो आप इसी अकाउंट के माध्यम से जा सकते हैं। हालाँकि ज्यादातर लोग भारत में इससे अनभिज्ञ हैं। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप इस अकाउंट को कैसे निर्मित कर सकते हैं, और इसके बाद कैसे इन सभी अलग अलग सेवाएँ का लाभ उठा सकते हैं। 

अब अगर आपके पास अभी तक एक Xiaomi account नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं कि आप कैसे इसे बना सकते हैं। यह एक दम फ्री है इसके लिए आपको कुछ भी पैसा नहीं देना है। इसका लाभ आप फ्री में उठा सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि आप इस अकाउंट को कैसे बनाकर Xiaomi की कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। 

Xiaomi Account को निर्मित करके लिए कुछ जरुरी बिंदु

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने डेस्कटॉप ब्राउज़र पर जाकर https://account.xiaomi.com पर जाना होगा
  • इसके बाद यहाँ आपको क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना होगा
  • यहाँ आपकी चॉइस है कि आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से इस अकाउंट को सेटअप करना चाहते हैं, या आप इसे अपने ईमेल के माध्यम से सेटअप करना चाहते हैं, दोनों ही स्थिति में आपका अकाउंट बन जाने वाला है
  • अगर आप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट सेटअप करते हैं, तो आपको अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके गेट वेरिफिकेशन कोड पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके इसी मोबाइल नंबर पर आपको एक 4 अंकों का कोड मिलने वाला है
  • अब आपको इस नंबर को यहाँ दिए गए कॉलम में दर्ज करना होगा, यह नंबर आपको दो बार दर्ज करना होगा, इसके बाद क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करके आप आगे बढ़ सकते हैं
  • अब आपका एमआई अकाउंट सेटअप हो गया है, हालाँकि इसके पहले आपको पासवर्ड भी यहाँ दर्ज करना होगा, जो भी आप चाहते हैं कि आप इसके लिए इस्तेमाल करें
  • अब आपका एमआई अकाउंट तैयार है, और अब आप एमआई अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं, उन सभी सेवाओं के लिए जिनका जिक्र हम आपसे ऊपर भी कर चुके हैं। 

इसके अलावा अगर आप mi account reset करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आपके पास इस विधि से निर्मित यूजर्स नेम और पासवर्ड होना जरुरी है, इसके माध्यम से ही आप बड़ी आसानी से रिसेट एमआई अकाउंट कर सकते हैं इसके अलावा आप mi account unlock tool के माध्यम से भी अपने mi अकाउंट में लोग इन से लेकर कुछ कर सकते हैं

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo