आजकल ज्यादातर कारों में प्लास्टिक की हेडलाइट असेंबल होती हैं, जो पुराना होने के साथ ही पीला होने लगता है. सूर्य से आ रही UV रेडिएशन किरणें भी इस पर प्रभाव डालती हैं और इसकी चमक को कम करती हैं. अगर आप अपनी कार की हेडलाइट्स को क्लीन और नया लुक देना चाहते हैं, तो कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर आप ऐसा कर सकते हैं.
हालांकि कुछ केमिकल प्रोडक्ट्स आते हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप कार की हेडलाइट्स को क्लीन और चमकदार बना सकते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करने के लिये जैसे ही आप हेडलाइट के बॉक्स को खोलेंगे, तो इसके अंदर भी काफी धूल जमा होता है. और जब आप इस धूल को साफ कर इन केमिकल से क्लीन करते हैं, तो उसके बाद आपको कार को काफी देर के लिये नमी और डस्ट से दूर रखने की जरुरत होती है. जो ज्यादातर लोगों के लिये करना संभव नहीं होगा.
हां Meguiar's PlastX, जो एक प्लास्टिक क्लीनर और पॉलिश है, जो हेडलाइट्स को क्लीन और चमकदार बनाने में काफी अच्छा काम करता है. एक इलेक्ट्रिक ड्रिल में हमने बफिंग पैड के साथ इसे अप्लाइ किया और इसने काफी अच्छा रिजल्ट दिया. इससे क्लीन करने के लिये आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ती है. ये डस्ट को भी काफी अच्छी तरीके से साफ करता है, और आपकी कार की हेडलाइट्स को नया लुक देता है, और ये लुक करीब 2 हफ्तों से ज्यादा बना रहता है.
आप कुछ बातों का ध्यान रख कर भी अपनी कार की हेडलाइट्स को क्लीन और चमकदार रख सकते हैं. हेडलाइट्स को सूर्य की किरणें बहुत प्रभावित करती है, इसलिये अपनी कार को घर के अंदर या इनडोर पार्किंग में पार्क करें. अगर ऐसा संभव नहीं है, तो इस ऐसी जगह पार्क करें, जहां सूर्य की सीधे रोशनी नहीं आती है.
वहीं, हेडलाइट्स को बदल देना एक आसान तरीका है, अगर आपकी कार की हेडलाइट वाकई बहुत खराब हो गई है, तो आप उसे बदल दें और नए हेडलाइट्स को सूर्य की सीधी रोशनी से बचाएं. आप अपने हेडलाइट्स को चमक और नया लुक देने के लिये पॉलिश भी करा सकते हैं.