जानिये डेस्कटॉप और मोबाइल ब्राउज़र के Cache और Cookies कैसे करें क्लियर
By
Aafreen Chaudhary |
Updated on 19-Nov-2019
HIGHLIGHTS
Google Chrome पर ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं Cache क्लियर करने के लिए
Mobile और Desktop से ऐसे क्लियर करें Cache
हम आपके लिए पहले भी कई आसान टिप्स और ट्रिक्स या How to शेयर कर चुके हैं जिनकी मदद से बहुत ही आसानी से आप Tech से जुड़ी अपनी प्रॉब्लम्स सुलझा सकते हैं। आज हम एक इसी तरह की जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं जो है तो बहुत आसान लेकिन तरीका न पता होने के कारण बहुत बड़ी लगती है। दरअसल, हम Desktop और Mobile Browser का Cache (कैशे) क्लियर करने के बारे में बात कर रहे हैं (How to clear your browser's cache) क्योंकि ये किसी वेबसाइट को तेज़ी से खोलने में तो मदद करता है लेकिन साथ ही कई नुकसान भी हमें उठाने पड़ सकते हैं जैसे, वेब पेज के अप-टू-डेट वर्जन न मिल पाना, या वेब पेज का सही तरह न खुलना और कई बार तो पेज लोड ही नहीं हो पाता है। आप सभी पोपुलर वेब ब्राउज़र Chrome, Firefox, Edge, Internet Explorer और Safari आदि में Cache क्लियर कर सकते हैं।
डेस्कटॉप पर Google Chrome Browser के Cache ऐसे क्लियर करें…
- सबसे पहले अपने Desktop पर Google Chrome आइकॉन पर क्लिक कर के इसे खोलें।
- इसके बाद, स्क्रीन के टॉप-राईट कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- यहाँ दिए गए विकल्पों में से More tools विकल्प चुनें और इसके बाद clear browsing data… पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर बेसिक विकल्प पर रहें और टाइम रेंज में अपने अनुसार रेंज चुनें जैसे last hour, last 7 days या All time.
- यहाँ Cached image and files विकल्प को चुनें और अन्य बॉक्सेज़ को आप अनचेक भी कर सकते हैं।
- अब बॉटम में दिए गए क्लियर डाटा बटन पर क्लियर करें। इस तरह आप Google Chrome के Cache क्लियर कर सकते हैं।
Mobile पर Google Chrome Browser के Cache ऐसे क्लियर करें…
- अपने मोबाइल फोन में Google Chrome ऐप पर जाएं।
- डेस्कटॉप की तरह मोबाइल में भी स्क्रीन के टॉप राईट कॉर्नर पर दिए गए थ्री डॉट्स विकल्प पर जाएं।
- यहाँ आपको हिस्ट्री विकल्प पर टैप करना है।
- अब स्क्रीन के बॉटम में बाईं ओर clear browsing data विकल्प मिलेगा उस पर टैप करें।
- यहाँ आपको कई विकल्प मिलेंगे, आप इन विकल्पों में से Cached image and files ऑप्शन चुनें। अन्य विकल्प को आप अनचेक कर सकते हैं।
- अब clear browsing data विकल्प पर टैप करें, क्लियर डाटा पर जाकर आप कैशे क्लियर कर सकते हैं।