भारत सरकार एलपीजी (LPG) सिलेंडर (Cylinder) सब्सिडी (Subsidy) की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक (Bank) खातों (Account) में जमा करती है
एलपीजी (LPG) गैस के उपभोक्ता 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर (Cylinder) से 158.52 रुपये या 237.78 रुपये प्रति सिलेंडर (Cylinder) के बीच किसी भी चीज की सब्सिडी (Subsidy) प्राप्त कर सकते हैं
आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अपने एलपीजी (LPG) सिलेंडर (Cylinder) सब्सिडी (Subsidy) स्टैटस की जानकारी ले सकते हैं
क्या आपको मिलती है एलपीजी (LPG) सिलेंडर (Cylinder) सब्सिडी (Subsidy)? अगर आपको कभी भी LPG Subsidy प्राप्त हुई है तो आप इस जानकारी से मुंह नहीं मोड़ सकते हैं। यानि आपको इस खबर को जानना बेहद ही जरूरी है। भारत सरकार एलपीजी (LPG) सिलेंडर (Cylinder) सब्सिडी (Subsidy) की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक (Bank) खातों (Account) में जमा करती है, इसके अलावा अगर आप इसकी जांच करना चाहते हैं, यानि अगर आप अपने LPG Subsidy Status को जानना चाहते हैं तो इसके लिए एक आसानी सी ऑनलाइन प्रक्रिया है।
हालांकि इस जानकारी के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी जरूर है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इस जानकारी से अनभिज्ञ हैं। एलपीजी (LPG) गैस के उपभोक्ता 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर (Cylinder) से 158.52 रुपये या 237.78 रुपये प्रति सिलेंडर (Cylinder) के बीच किसी भी चीज की सब्सिडी (Subsidy) प्राप्त कर सकते हैं। आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अपने एलपीजी (LPG) सिलेंडर (Cylinder) सब्सिडी (Subsidy) स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं। ऐसा भी कह सकते है कि आप आसानी से इंटरनेट (Internet) के माध्यम से LPG gas Cylinder Subsidy Status को चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें LPG Gas Cylinder Subsidy Online?
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर उनके बैंक (Bank) अकाउंट में LPG Subsidy के तौर पर कितना पैसा आ रहा है। अगर आपको अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं है कि आखिर आप कैसे LPG Gas Cylinder Subsidy को कैसे चेक कर सकते हैं। तो आप हम आपको सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं। आइए जानते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले http://mylpg.in/ पर जाना होगा और इसके बाद लॉगिन करना होगा।
अब आपको दाईं ओर अपने 17 अंकों के LPG ID को भरना होगा।
इसके बाद आपसे यहाँ आपके कुछ अन्य डिटेल्स को भरने के लिए कहा जाएगा, इसके अलावा आप किस MOC LPG का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे भी यहाँ भरना होगा।
इसके बाद आपको एक बार फिर से 17 अंकों का LPG ID दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहाँ दर्ज करना होगा।
इसके अलावा इसी पेज पर आपको अपने ईमेल आईडी और बनाए गए पासवर्ड को भी दर्ज करना होगा।
अब आपको एक ऐक्टिवैशन लिंक प्राप्त होने वाला है, जिसपर क्लिक करके आप अपने अकाउंट को ऐक्टीवेट कर सकते हैं।
अब आपको Mylpg.in पर जाकर लॉगिन करना होगा, अब यहाँ आपको पॉप-अप विंडो में अगर आपके आधार कार्ड डिटेल्स लिंक हैं तो बताना होगा।
इसके बाद आपको View Cylinder Booking History/subsidy transferred पर क्लिक करना होगा।
क्या करें अगर आपको अपना 17- अंकों का LPG ID याद नहीं है?
अगर ऐसी समस्या आपको भी हो रही है, और आप अपने 17 अंकों के LPG ID को भूल गए हैं तो आपको बात देते हैं कि आप इसके बाद भी अपने LPG Gas Cylinder Subsidy Status को चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
इसके लिए आपको उस बटन पर क्लिक करना होगा। जो 17-digit LPG Number के सामने नजर आ रहा है।
इसके बाद आप अपनी कंपनी का चुनाव कर सकते हैं, जैसे आप किस एजेंसी का गैस इस्तेमाल कर रहे हैं- Bharat Gas, HP Gas, Indane Gas।
इसके बाद आप अपने आप ही एक नए पेज पर चले जाने वाले हैं, इसके बाद आपसे यहाँ आपकी अन्य डिटेल्स जैसे आपके फोन नंबर, आपके डिस्ट्रिब्यूटर का नंबर और कन्सूमर नंबर दर्ज करना होगा।
अब आपको कैपचा सबमिट करना होगा।
अब ऐसा करने के बाद ही आपके स्क्रीन पर आप अपने LPG Subsidy Status को देख सकते हैं।