अब सीधा गूगल से पता करें अपनी इंटरनेट स्पीड, बस करना होगा ये काम

अब सीधा गूगल से पता करें अपनी इंटरनेट स्पीड, बस करना होगा ये काम
HIGHLIGHTS

इंटरनेट कनेक्शन धीमा होने पर ऐसे चेक करें स्पीड

गूगल की मदद से सेकंड्स में पता करें अपनी इंटरनेट स्पीड

गूगल (Google) ने इस काम के लिए की है M-Lab के साथ साझेदारी

इंटरनेट कनेक्शन धीमा (slow internet connection) होने पर अक्सर हम इंटरनेट स्पीड चेक (check internet speed) करते हैं। इंटरनेट स्पीड टेस्ट (internet speed test) बताता है कि आपका ऑपरेटर कितनी डाउनलोडिंग (downloading) और कितनी अपलोडिंग स्पीड (uploading speed) ऑफर कर रहा है। इंटरनेट स्पीड टेस्ट (internet speed test)  की सुविधा कई वैबसाइट्स पर उपलब्ध होती है।

यह भी पढ़ें: Flipkart से आज realme 9 5G को खरीद सकते हैं पूरे Rs 5000 के डिस्काउंट के साथ, जानें कैसे मिलेगा ऑफर

वैबसाइट ही नहीं कई ऐप्स भी इंटरनेट स्पीड टेस्ट (internet speed test) की सुविधा देते हैं। बात करें गूगल की तो आप इसकी मदद से भी अपने इंटरनेट कनेक्शन (internet connection) की स्पीड चेक कर सकते हैं। गूगल (Google) ने M-Lab के साथ साझेदारी की है जिससे आप इंटरनेट स्पीड टेस्ट (internet speed test) कर सकते हैं।

internet speed

बता दें कि इस टेस्ट में डाटा खर्च होता है। इसलिए अगर आप मोबाइल (mobile) या अन्य किसी डिवाइस पर इसका उपयोग करते हैं तो डाटा चार्ज (data charge) लगेगा। टेस्ट को करने के लिए आपको M-Lab के साथ कनेक्ट करना होगा और अपना IP एड्रैस शेयर करना होगा।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते OTT और थिएटर पर रिलीज़ हो चुकी हैं डीप वॉटर, जलसा और…

Google की मदद से ऐसे चेक करें इंटरनेट स्पीड

  • सबसे पहले अपने डिवाइस पर google.com खोलें।
  • इसके बाद आपको सर्च बार में रन स्पीड टेस्ट लिखना होगा।
  • आपको इंटरनेट स्पीड टेस्ट का डायलोग बॉक्स पर नज़र आएगा जिसमें लिखा होगा 30 सेकंड में चेक करें अपनी इंटरनेट स्पीड। स्पीड टेस्ट समान्यत: 40MB से कम डाटा ट्रान्सफर करता है लेकिन फास्ट कनेक्शन पर अधिक डाटा भी ट्रान्सफर कर सकता है।
  • अब आपको इस डायलोग बॉक्स के नीचे दिख रहे रन स्पीड टेस्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस बटन पर क्लिक करने से एक पॉप-अप नज़र आएगा जिसमें आपको इंटरनेट स्पीड के रिज़ल्ट दिखाई देंगे।
  • बता दें कि यह टेस्ट M-Lab करता है और सभी टेस्ट रिज़ल्ट को पब्लिश करता है जो पब्लिक डोमैन में होते हैं। इसमें आपके IP एड्रेस और टेस्ट का रिज़ल्ट होता है। हालांकि, इसके अलावा, इसमें कोई अन्य जानकारी नहीं होती है।

यह भी पढ़ें: SS राजमौली की सबसे महंगी फिल्म है RRR, 336 करोड़ के बड़े बजट में बनी है फिल्म

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo