आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन बेहतर कैमरा के साथ आ रहे हैं, कंपनी कैमरे के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रही है. कई फोन डुअल कैमरा और शानदार फ्रंट कैमरा के साथ आ रहे है, लेकिन फिर भी ज्यादातर फोंस लो लाइट में बेहतर तस्वीरें खींचने में पीछे मजर आते हैं. हम यहां ऐसे ही कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप लो लाइट में भी अपने फोन से बेहतरीन तस्वीरें खींच सकते हैं.
रात में या लो लाइट कंडीशन में फोटो खींचने के दौरान आप अपने फोन में HDR फीचर को ऑन कर दें. ये मोड लाइट बैलेंस करने में मदद करता है और फोटो अच्छी आती हैं.
ISO को एडजस्ट कर आप लो लाइट में भी अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं. और खास बात ये हैं कि ये फीचर करीब हर फोन में मौजूद होता है. आप इसे तस्वीर खींचने के दौरान एडजस्ट कर सकते हैं. लो लाइट में ISO बढ़ाकर अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं.
फ्लैश लाइट कई बार फोटो खराब भी कर देती है. बेहतर होगा कि आप लो लाइट में फोटग्राफी करते समय फ्लैश लाइट को बंद कर दें. हां अगर आपके फोन का फ्लैश लाइट काफी अच्छा है तो आप उसका फायदा उठा सकते हैं.
आजकल कई तरह के कैमरा ऐप्स आते हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप बेहतर तस्वीरें खींच सकते हैं. इन ऐप्स का इस्तेमाल करने पर तस्वीरें सामन्य रूप से ली गई तस्वीरों से बेहतर आती हैं.