घर बैठे ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें PAN Card? यहाँ जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस

Updated on 11-Jul-2024

परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) कार्ड एक यूनिक, 10 अक्षरों का अल्फानयूमेरिक पहचान का दस्तावेज़ होता है जिसे भारत के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। यह वित्तीय लेनदेन, खासकर जिनमें कर शामिल होता है, के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के तौर पर काम करता है। PAN कार्ड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फ़ाइल करने, बैंक खाता खोलने, सुरक्षा में निवेश करने, जायदाद खरीदने और अलग-अलग तरह के वित्तीय लेनदेन करने के लिए आवश्यक होता है।

PAN धारक का PAN नंबर जीवनभर एक ही रहता है, हालांकि, अड्रेस और दूसरी जानकारियों में बदलाव संभव है।

PAN Card की जरूरत क्यों होती है?

अन्य भूमिकाओं के अलावा PAN का प्राथमिक उपयोग इनकम टैक्स रिटर्न और टैक्स भरने के लिए किया जाता है। यह वित्तीय लेनदेन का पता लगाने में सरकार की मदद करता है और यह सुनिश्चित करता है कि व्यक्ति और कम्पनियाँ टैक्स की सही रकम भर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6 VS Samsung Galaxy Z Fold 5: किन अपग्रेड्स के साथ आया है नया फोन, चेक करें प्राइस से लेकर अन्य डिटेल्स

PAN के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

सभी टैक्स भरने वालों या जिन भी लोगों को आय का रिटर्न फ़ाइल करना होता है, यहाँ तक कि दूसरों की तरफ भी, तो उनके पास PAN होना अनिवार्य है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जो आर्थिक या वित्तीय लेनदेन में जुड़ना चाहता है यहाँ PAN अनिवार्य होता है, तो उनके पास भी PAN होना ही चाहिए।

PAN Card ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?

  • पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले https://www.protean-tinpan.com/services/pan/pan-index.html पर जाएं।
  • यहाँ PAN ऐप्लिकेशन के टाइप को चुनें।

-New PAN – Indian Citizen

-New PAN – Foreign Citizen

  • उचित ऑनलाइन फॉर्म भरें और उसे जमा करने के लिए पेमेंट मोड को चुनें।
  • ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के सफलतापूर्वक जमा होने और पेमेंट होने के बाद एक प्राप्ति सूचना की रसीद जनरेट होगी।
  • उस रसीद को सेव करलें और उसका प्रिन्ट आउट ले लें।
  • दिए गए स्थान पर हस्ताक्षर करें, हालिया रंगीन तस्वीर चिपकाएं और सहायक दस्तावेज़ों के साथ PAN ऐप्लिकेशन को सबमिट कर दें।

आखिर में किसी भी नामित सेंटर पर जाएं और बताए गए दस्तावेज़ों को जमा कर दें। (ऊपर दी गई वेबसाइट पर आप सेंटर लिस्ट देख सकते हैं)

यह भी पढ़ें: Amazon Pay को टक्कर देने आई Flipkart की नई सेवा, अब शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट सब एक जगह

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :