खो जाने पर मिनटों में प्राप्त करें डुप्लीकेट PAN Card, देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड
अगर किसी भी कारण से आपने अपने PAN Card को कहीं खो दिया है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको इंस्टेंट e-PAN कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति देता है
इसके अलावा अगर आपको एक नया e-PAN Card चाहिए तो आप इनकम टैक्स पोर्टल www.incometax.gov.in पर जाकर भी खोज सकते हैं
कैसे एक पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे करें अप्लाई
परमानेंट अकाउंट नंबर यानी PAN Card आइडेंटिटी के अलावा किसी भी इनकम टैक्स (Income Tax) से जुड़े लेनदेन के लिए एक एक जरुरी दस्तावेज है। एक परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) एक यूनीक 10 डिजिट वाला अल्फानुमेरिक नंबर होता है, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Tax Department) की ओर से देश के टैक्सपेयर्स के लिए जारी किया जाता है। इसके अलावा डिपार्टमेंट के पास PAN card नंबर से जुड़ी सभी लेनदेन की जानकारी होती है। इसके अलावा सभी PAN Card जीवनभर के लिए वैलिड रहते हैं। हालाँकि किसी भी कारण से अगर आपका पैन कार्ड (PAN Card) कहीं भी खो गया है, या आपसे कहीं गुम हो गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आपको इंस्टेंट पैन कार्ड (Instant Pan Card) इंस्टेंट तौर पर मिल सकता है। आपको बता देते है कि आप अपने इस डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate Pan Card) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करने के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आखिर आप अपने पैन कार्ड (PAN Card) को कैसे प्राप्त करते हैं, हालाँकि इसके पहले जानते है कि आखिर एक डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate Pan Card) क्या होता है। इसे भी पढ़ें: Vivo Y12G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी और 8MP सेल्फी कैमरा वाला फोन कैसे Vivo Y12 से है डिफरेंट
क्या होता है एक डुप्लीकेट पैन कार्ड
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की ओर से असली पैन कार्ड के खो जाने, डैमेज हो जाने, या कहीं खो जाने की स्थिति में जारी किया गया एक डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट (Duplicate Document) होता है। हालाँकि पहले एक डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate Pan Card) को प्राप्त करना बेहद ही मुश्किल था, लेकिन अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने इसे बेहद ही आसान बना दिया है। आप एक पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन (online) के साथ साथ ऑफलाइन (Offline) भी अप्लाई कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Paytm (पेटीएम) पर कैसे चेंज करें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, देखें एक एक स्टेप
कैसे प्राप्त करें एक डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate PAN Card)
एक डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate Pan Card) के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक एप्लीकेशन फिल करना होगा, आपको इसके लिए TIN-NSDL पर जाकर ऐसा ऑनलाइन करना होगा, या आप एक फॉर्म के माध्यम से ऑफलाइन भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे प्राप्त करें एक इंस्टेंट पैन कार्ड ऑनलाइन (Duplicate PAN Card Online)
अगर आपको एक डुप्लीकेट पैन कार्ड चाहिए तो आपको बता देते है कि आपको नीचे दिए गए कुछ चरणों को फॉलो करना होगा
- पहले चरण के तौर पर आपको सबसे पहले TIN-NSDL पर जाना होगा, इसके बाद आपको एप्लीकेशन टाइप का चुनाव करना होगा। यहाँ आपको वर्तमान पैन कार्ड में चेंज या करेक्शन/पैन कार्ड का रीप्रिंट आदि ऑप्शन नजर आने वाले हैं। यहाँ आपको दूसरे ऑप्शन यानी री-प्रिंट पैन कार्ड पर क्लिक करना है।
- अब यहाँ आपको सभी जरुरी इनफार्मेशन को सबमिट करना है।
- इसके बाद एक टोकन नंबर आपके ई-मेल आईडी पर सेंड किया जाने वाला है।
- आप इस टोकन नंबर को लिखकर रख सकते हैं, क्योंकि यह भविष्य में काम आ सकता है।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन को भरना जारी रखना है।
- इसके बाद आपको यहाँ अपनी पर्सनल डिटेल्स को भरना है, इसके अलावा यहाँ आपको अपनी एप्लीकेशन के मोड को भरना है।
-आप तीन तरीकों से सबमिशन कर सकते हैं: जिनके बारे में नीचे बताया गया है
1. फिजिकल दस्तावेज जमा करें- आपको आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ उत्पन्न ऐक्नोलेज फॉर्म को प्रिंट करना होगा। इन्हें पंजीकृत डाक द्वारा एनएसडीएल की पैन सेवा इकाई को भेजना होगा।
2. ई-केवाईसी और ई-साइन (पेपरलेस) के माध्यम से डिजिटल रूप से जमा करें – इस विकल्प का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड नंबर अनिवार्य हो गया है। आपके आधार कार्ड में दिए गए सभी विवरण केवल डुप्लीकेट पैन कार्ड आवेदन में उपयोग किए जाने चाहिए। प्रदान किए गए विवरण के प्रमाणीकरण के लिए आपको अपने पंजीकृत फोन नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको फोटो, हस्ताक्षर और कोई अन्य दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। अंतिम फॉर्म जमा करते समय, फॉर्म पर डिजिटल हस्ताक्षर (डीएससी) की आवश्यकता होगी। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के इस ऑफर के आगे सब फीके, अब कर सकेंगे ये काम, देखें डिटेल्स
3. ई-साइन के माध्यम से स्कैन की गई इमेजेज सबमिट करें- इस मोड में, आपको स्कैन की गई इमेजेज को ई-साइन के माध्यम से जमा करना होगा। आधार कार्ड के अलावा, आपको फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेजों की स्कैन इमेज भी अपलोड करनी होगी। एक बार ऐसा करने के बाद आपको विवरण सत्यापित करने के लिए एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसे भी पढ़ें: Paytm LPG Booking पर लाया सबसे धाकड़ ऑफर, मिलेगा 2700 रुपये का कैशबैक, जानें क्या करना होगा
- एक बार सभी दस्तावेज जमा और वेरीफाई हो जाने के बाद आपको यह चुनना होगा कि आपको फिजिकल पैन कार्ड या ई-पैन कार्ड की आवश्यकता है। यदि आप ई-पैन कार्ड चुनते हैं, तो आपको एक वैलिड ईमेल आईडी देनी होगी। आपके द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर आपको डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित ई-पैन कार्ड प्राप्त होगा।
- इसके बाद, "कॉन्टेक्ट और अन्य विवरण" और "दस्तावेज़ विवरण" पेज में सभी विवरण भरें और डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए अपना आवेदन जमा करें।
- इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाने वाला है।
- जैसे ही आप इसके लिए पेमेंट कर देते हैं तो आपको एक ऐकनोलेजमेंट प्राप्त होने वाला है।
- आप अपने डुप्लीकेट पैन कार्ड के स्टेटस को इसी ऐकनोलेजमेंट नंबर से जो 15-अंको का होता है से जाँच सकते हैं।
- डुप्लीकेट पैन कार्ड आप तक लगभग 2 हफ़्तों में भेज दिया जाने वाला है।
ऑफलाइन पैन कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई (Offline PAN Card Apply)
आपको ऑफलाइन अपने पैन कार्ड के लिए एप्लीकेशन के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले, आपको "नए पैन कार्ड के लिए अनुरोध या / और पैन डेटा में परिवर्तन या सुधार" फॉर्म को डाउनलोड और प्रिंट करना होगा।
- आवेदन भरने के लिए बड़े (ब्लॉक) अक्षरों और ब्लैक स्याही का प्रयोग करें।
- रेफरेंस के लिए आपको अपने 10 अंकों के पैन कार्ड का उल्लेख करना होगा।
- यदि आप एक इंडीविसुअल आवेदक हैं, तो आपको 2 पासपोर्ट आकार के फोटो संलग्न करने होंगे जिन पर क्रॉस-हस्ताक्षर किया जाना है। सुनिश्चित करें कि हस्ताक्षर करते समय चेहरे पर हस्ताक्षर न करें।
- इसके बाद, फॉर्म में आवश्यक सभी विवरण भरें और संबंधित बॉक्स पर हस्ताक्षर करें।
- भुगतान के साथ आवेदन, पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण और पैन का प्रमाण एनएसडीएल सुविधा केंद्र को भेजना होगा। भुगतान प्राप्त करने के बाद, एक मुद्रित ऐकनोलेजमेंट फॉर्म उत्पन्न होता है जिसमें 15 अंकों की संख्या होती है।
- सुविधा केंद्र आपको प्रसंस्करण के लिए आयकर पैन सेवा इकाई को एक आवेदन भेजेगा।
- आप जेनरेट की गई 15 अंकों के ऐकनोलेजमेंट नंबर उपयोग करके अपने डुप्लीकेट पैन कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं।
- डुप्लीकेट पैन कार्ड आवेदन प्राप्त होने के 2 सप्ताह के भीतर भेज दिया जाएगा।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile