ऑनलाइन ये काम करने के लिए चालू होनी चाहिए इंटरनेट बैंकिंग
आसान स्टेप्स में करें SMS अलर्ट शुरू
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देने के लिए SMS अलर्ट की सुविधा देता है। हालांकि, अगर किसी वजह से आपकी एसएमएस सुविधा (SMS service) बंद हो गई है तो आप ऑनलाइन ही SMS अलर्ट सेवा को शुरू कर सकते हैं हालांकि इसके लिए आपकी इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए। चलिए जानते हैं कि कैसे आप SMS अलर्ट को शुरू या बंद कर सकते हैं।
SBI की वेबसाइट मुताबिक, होल्ड ऑन अकाउंट बैलेन्स सेट, हटाने, लेन-देन के बाद-अलर्ट, चेक स्टॉप अलर्ट, चेक डिस्ऑनर अलर्ट, चेक बुक इश्यू अलर्ट, क्रेडिट सीमा अलर्ट, डेबिट सीमा अलर्ट और बैलेंस सीमा जैसे अलर्ट एसएमएस (SMS) के ज़रिए मिलते हैं। इन अलर्ट सेवाओं को आप ऑनलाइन शुरू या बंद कर सकते हैं।