SBI ग्राहकों को मिल रही है यह सुविधा, घर बैठें शुरू या बंद कर सकते हैं SMS पर मिलने वाली सारी सूचना

Updated on 28-Jan-2022
HIGHLIGHTS

SBI ग्राहक SMS अलर्ट को ऐसे करें शुरू या बंद

ऑनलाइन ये काम करने के लिए चालू होनी चाहिए इंटरनेट बैंकिंग

आसान स्टेप्स में करें SMS अलर्ट शुरू

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देने के लिए SMS अलर्ट की सुविधा देता है। हालांकि, अगर किसी वजह से आपकी एसएमएस सुविधा (SMS service) बंद हो गई है तो आप ऑनलाइन ही SMS अलर्ट सेवा को शुरू कर सकते हैं हालांकि इसके लिए आपकी इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए। चलिए जानते हैं कि कैसे आप SMS अलर्ट को शुरू या बंद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Exclusive: OnePlus Nord 2T डाइमेंसिटी 1300, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP ट्रिपल कैमरा से होगा लैस

SBI की वेबसाइट मुताबिक, होल्ड ऑन अकाउंट बैलेन्स सेट, हटाने, लेन-देन के बाद-अलर्ट, चेक स्टॉप अलर्ट, चेक डिस्ऑनर अलर्ट, चेक बुक इश्यू अलर्ट, क्रेडिट सीमा अलर्ट, डेबिट सीमा अलर्ट और बैलेंस सीमा जैसे अलर्ट एसएमएस (SMS) के ज़रिए मिलते हैं। इन अलर्ट सेवाओं को आप ऑनलाइन शुरू या बंद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: BSNL के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, इनके आगे फेल हैं अच्छे से अच्छे ऑफर कीमत 50 रुपये से भी कम

SBI SMS अलर्ट कैसे शुरू करें?

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा और नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करना होगा।
  • मुख्य मेन्यू से ई-सेवा टैब पर क्लिक करें।
  • यहां से विकल्पों की सूचि में से SMS अलर्ट सेवा को चुनें।
  • जिस खाते के लिए SMS अलर्ट शुरू करना चाहते हैं, उसे चुनें और ओके पर क्लिक करें।
  • जिस-जिस सर्विस लिए आपको अलर्ट चाहिए उसे चुनें जैसे डेबिट कार्ड से खरीदारी, चेक बुक इश्यू अलर्ट आदि।
  • कंफर्म करते हुए अपडेट पर क्लिक कर दें।

नेट बैंकिंग से SMS अलर्ट बंद कैसे करें?

  • इसके लिए भी आपको भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां अपने नेट बैंकिंग अकाउंट को लॉग इन करें।
  • जिस अकाउंट पर SMS अलर्ट रोकना चाहते हैं उसे चुनें और डिसेबल बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपकी सहमति ली जाएगी और एसएमएस अलर्ट (SMS alert) को बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 11s जल्द भरत में होगा लॉन्च, लीक में सामने आए वैरिएंट, देखें कब है लॉन्चिंग

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :