इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको और परेशान नहीं होना पड़ेगा, आप आसानी से अपने ज़रूरी मेल्स चेक कर के उनका रिप्लाई कर सकते हैं.
आजकल जी-मेल लोगों के छोटे से छोटे काम के लिए काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन परेशानी जब होती है, जब आप अपनी कोई ज़रूरी मेल्स चेक न कर पाएँ. हम आपको यहाँ तरीका बता रहे हैं जिससे आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन के अपना जी-मेल अकाउंट चेक कर सकते हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको और परेशान नहीं होना पड़ेगा, आप आसानी से अपने ज़रूरी मेल्स चेक कर के उनका रिप्लाई कर सकते हैं.
सबसे पहले Gmail Offline नाम का गूगल क्रोम का एक एक्सटेंशन डाउनलोड कीजिए. इस एक्सटेंशन के द्वारा आप बिना इन्टरनेट के अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप पर अपना जी-मेल एकाउंट चेक कर सकते हैं.
इसे डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल क्रोम पर www.google.com टाइप करना होगा उसके लिए राईट साइड पर टॉप पर क्लिक करके सेटिंग ऑप्शन चूज़ करना होगा.
सेटिंग्स में जाने के बाद एक्सटेंशन पर क्लिक कीजिए, या मोर टूल्स में जाकर यह ऑप्शन सर्च करें और इस पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको मोर एक्सटेंशन में सर्च बॉक्स में Gmail Offline पर क्लिक करना है.
अब इसे अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप में इंस्टॉल करने के लिए ऐड टू क्रोम कर दें, उसके बाद आप आसानी से बिना इन्टरनेट के अपनी मेल्स चेक कर सकते हैं.