मिनटों में चेक कर अपने जीमेल अकाउंट को बनाएं सिक्योर
आजकल ज्यादातर लोग Gmail अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. ऑफिस या पर्सनल डाटा शेयर करने करे लिये भी Gmail का खूब इस्तेमाल होता है. ऐसे में अगर आपके अकाउंट पर किसी और की नजर हुई तो परेशानी हो सकती है.
यूजर कई तरह के इंफॉर्मेशन अपने जीमेल अकाउंट में रखता है, ऐसे में जरुरी है कि आप अपने जीमले अकाउंट की सेफ्टी का ध्यान रखें. हम यहां ऐसा ही एक तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप चेक कर सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट कोई और इस्तेमाल या देख तो नहीं रहा है.
ऐसा करने के लिये आपको ना तो ज्यादा समय देना है और ना ही कोई ऐप इंस्टॉल करना है. आप बस एक सेटिंग से पता कर सकते हैं कि आपका अकाउंट कब-कब खोला गया और कहां ओपन किया गया. साथ ही जिस सिस्टम से आपका अकाउंट ओपन हुआ, उसका आईपी एड्रैस भी जान सकते हैं.
चेक करने के लिये सबसे पहले आप अपना जीमेल अकाउंट ओपन करें फिर दाईं ओर सबसे नीचे की तरफ जाएं. यहां डिटेल्स लिखा दिखेगा और आप जैसे ही डिटेल्स पर क्लिक करेंगे पूरी एक्टिविटी चार्ट ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको सारी डिटेल मिल जाएगी. इसी चार्ट में ऊपर की तरफ ‘साइन ऑउट ऑल अदर सेशन्स (Signs out all other sessions)’ का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कर के आप अपने जीमेल अकाउंट को सभी जगह से एक बार में लॉगऑउट कर सकते हैं.
Agent 001
I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill. View Full Profile