फेसबुक के ऑन दिस डे में आने वाले फ्लैशबैक को आप अपने द्वारा फ़िल्टर कर सकते हैं और अपनी पसंद की मेमोरीज़ ही देख सकते हैं.
वैसे तो फेसबुक का ऑन दिस डे फ्लैशबैक एक अच्छा रिमाइंडर है हमारे बीते अच्छे समय को याद दिलाने का, लेकिन कभी-कभी यह हमें उदास भी कर देता है. जैसे जिस दोस्त से हमारी दोस्ती ख़त्म हो गई हो उसकी यादें या एक टूटे हुए रिलेशनशिप की यादें हमें कई बार उदास भी कर देती हैं. हालाँकि आप अपने फेसबुक अकाउंट में ऑन दिस डे ऐप को फ़िल्टर कर सकते हैं, और फिर जो मेमोरीज़ आप चाहेंगे उन्ही की नोटिफिकेशन आपको मिलेगी. अमेज़न पर उपलब्ध बेस्ट सेलिंग हेडफोंस
आप फेसबुक ऐप के ज़रिए बहुत ही आसान तरीके से ऑन दिस डे पर दिखने वाली मेमोरीज़ को चुन सकते हैं.
ऊपर दाएं कोने में मेनू आइकॉन पर टैप करें.
ऐप्स पर नीचे की तरह जाएँ और ऑन दिस डे पर टैप करें.
गियर आइकॉन पर टैप करें.
और प्रेफ़रेंस विकल्प चुनें.
यहाँ से आप जिन लोगों को और तारीख को फ़िल्टर करना चाहते हैं उन्हें चुनें.
जैसे कि कोई जन्मदिन की मेमोरीज हों या किसी ऐसे दोस्त का नाम मेंशन किया हो जिसके साथ आप अपनी मेमोरीज़ नहीं देखना चाहते हैं तो आप यहाँ उनका नाम और तारीख फ़िल्टर कर सकते हैं.