The National Payments Corporation of India ने इस साल अप्रिल में अपनी एक नई Unified Payments Interface (UPI) सेवा लाँच की. इस सेवा टेस्ट प्रोजेक्ट के लिए मल्टीपल बँकांओं ने लाँच की हुई थी, जिससे वे उनका खूद का UPI एॅप लाँच करने में सफलता हासिल कर सके. अब तक ये सेवा स्टाफ-ग्राहकों से टेस्ट की हुई थी, जिससे उन्हें पता चले की, इसमें कोई भी तांत्रिक समस्या नहीं है. इसलिए अगले कुछ ही दिनों में 21 बँक्स खूद की UPI सेवा लाँच करने जा रही है, जिसमें 19 बँकाएँ उनकी खूद की UPI सेवा लाँच करने वाली है. आइये, जानते है, आखिर क्या हे UPI सेवा…..
क्या है ये UPI सेवा?
यह एक ऐसी पेमेंट प्रक्रिया है, जो पहले वाले IMPS पर आधारित है. इस प्रक्रिया में आप अपने बँक अकाउंट के साथ आपका व्हर्च्युअल अॅड्रेस बना सकते है, जैसे की, ‘xyz@mybank.com’ इस व्हर्च्युअल अॅड्रेस से आप पेमेंट को ले सकते है साथ ही खींच भी सकते है.
इसमें क्या फर्क है?
IMPS के लिए या अन्य फंड ट्रान्सफर प्रक्रिया में, पैसा लेने वाले को उसके बँक अकाउंट के कई सारी जानकारी देनी पड़ती है, जिसमें अकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि. चीजों को समावेश है. लेकिन अब व्हर्च्युअल अॅड्रेस की वजह से, आपको इसमें कौनसा बँक अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी देने की जरुरत नहीं पडेगी और केवळ व्हर्च्युअल एड्रेस की सहायता से आप पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. यह ईमेल भेजने जैसा ही आसान तरीका है. इसकी वजह से ग्राहक मुक्तता से फायनानशियल एड्रेस शेअर कर सकते है. साथ ही ग्राहक व्हर्च्युअल एड्रेस के लिए मोबाईल नंबर का नाम के जगह इस्तेमाल कर सकते है, जैसे की 1234567890@xyz.
क्या ये सुरक्षित है?
NPCI के नुसार, सारे बँकांओं के UPI एॅप्स के लिए अलग से एॅप लॉग इन करना पड़ता है. साथ ही हर एक ट्रान्जेक्शन के साथ एक M-Pin दिया हुआ होता है. इसका मतलब इसकी सुरक्षा दो हिस्सों में बट़ी हुई है.
इसे कैसे शुरु करें?
जिस बँकाओं ने खूद का UPI एॅप शुरु कर रही है, वो बँकांएँ इस प्रकार है,
Andhra Bank, Axis Bank, Bank of Maharashtra, Bhartiya Mahila Bank, Canara Bank, Catholic Syrian Bank, DCB Bank, Federal Bank, ICICI Bank,TJSB Sahakari Bank, Oriental Bank of Commerce, Karnataka Bank, UCO Bank, Union Bank of India, United Bank of India, Punjab National Bank, South Indian Bank, Vijaya Bank, YES Bank
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
मेरे बँक में UPI एॅप नहीं दिखाई दे रहा है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध