हम आज आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने लैपटॉप में ट्रैकिंग फीचर को ऑन कर सकते हैं.
अगर आपका लैपटॉप खो जाता है तो आप आसानी से उसे ढूंढ सकते हैं, इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का फाइंड माई लोकेशन फीचर आपकी मदद कर सकता है. अगर आप इस फाइंड माई डिवाइस के फीचर को ऑन करते हैं तो हर रोज़ विंडोज आपका लोकेशन चेक करती है और अगर कभी आपका लैपटॉप चोरी हो जाता है या खो जाता है तो आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट
हालाँकि यह फीचर केवल डिवाइस ट्रैकिंग के लिए है और इससे आपका पीसी लॉक नहीं होगा. आप इस फीचर से अपने लैपटॉप की लोकेशन का पता लगा सकते हैं, लेकिन अभी इसके अलावा आप और कोई जानकारी हासिल नहीं कर पाएँगें. माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही इसमें और भी फीचर्स ऐड कर सकता है, लेकिन फ़िलहाल इसके अलावा इसमें कुछ नहीं किया जा सकता है.
अपने लैपटॉप की लोकेशन चेक करने या पता लगाने के लिए आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना ज़रूरी है. अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट, जीपीएस चिप, सेल्यूलर कनेक्शन या लोकेशन को ट्रेस करने के लिए किसी तरह का विकल्प होना अनिवार्य है.
यह सब चीज़ें आपको ट्रेडिशनल डेस्कटॉप या पुराने लैपटॉप पर तो नहीं मिल पाएगा लेकिन यह फीचर आपको फ़िलहाल के टेबलेट्स या हाइब्रिड डिवाइसेज में ज़रूर मिल जाएगा. अगर आप इस फीचर को एक्टिव करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.
मेन्यू में जाकर सेटिंग के विकल्प को चुनें.
अपडेट और सिक्योरिटी पर क्लिक करें और इसके बाद सेटिंग्स में फाइंड माई डिवाइस पर जाएँ.
इस फीचर को एक्टिव करने के लिए, माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में लॉग इन करें.
अब इसे ऑन करने के लिए फाइंड माई डिवाइस ऑफ के नीचे दिए गए विकल्प “चेंज” पर क्लिक करें.
यहाँ आपको एक विकल्प मिलेगा “सेव माई डिवाइस लोकेशन पीरियडीकली” इसे ऑन कर दें.
अब अपने डिवाइस को ट्रैक करने के लिए account.microsoft.com/devices पर जा कर आप इसे ट्रैक कर सकते हैं.