अपने नेटवर्क से परेशान हैं और बदलना चाहते हैं अपने मोबाइल नंबर, ये रहा बिल्कुल फ्री तरीका
अगर आप अपने मौजूदा नेटवर्क (network) से परेशान हो गए हैं और नई टेलीकॉम (telecom) कंपनी में पोर्ट (port) करना चाह रहे हैं
तो बात दें ये काम आप बेहद आसान तरीके से घर बैठे कर सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की भी ज़रूरत नहीं है
यहाँ आपको बता देते है कि जियो (Jio) की ओर से किसी भी नेटवर्क पर आपको प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड कनेक्शन (Postpaid Connections) पर मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (Mobile Number Portability) की सुविधा मिलती है
अगर आप अपने मौजूदा नेटवर्क (network) से परेशान हो गए हैं और नई टेलीकॉम (telecom) कंपनी में पोर्ट (port) करना चाह रहे हैं तो बात दें ये काम आप बेहद आसान तरीके से घर बैठे कर सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की भी ज़रूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा
यहाँ आपको बता देते है कि जियो (Jio) की ओर से किसी भी नेटवर्क पर आपको प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड कनेक्शन (Postpaid Connections) पर मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (Mobile Number Portability) की सुविधा मिलती है। अगर आप अपने वर्तमान BSNL/बीएसएनएल नंबर (BSNL NUmber) को अगर जियो कनेक्शन में बदलना चाहते हैं, या बीएसएनएल (BSNL) से जियो (Jio) पर जाना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आपको ऐसा करने के लिए मात्र एक आइडेंटिटी प्रूफ की ही जरूरत है, यह आप या तो एक ड्राइविंग लाइसेंस के तौर पर दे सकते हैं, या किसी भी अन्य सरकारी डाक्यूमेंट्स के दौर पर कोई अन्य दस्तावेज भी आप दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Diwali से पहले Xiaomi ले आया धमाका ऑफर, 14 स्मार्टफोन मॉडल्स पर ढेरों डिस्काउंट
पोर्टिंग प्रोसेस के लिए किन डाक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत?
- आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
- इसके अलावा आपको एक पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरूरत भी पड़ती है।
MNP सेवाओं का इस्तेमाल करके पोर्टिंग रिक्वेस्ट करते हुए आपको कुछ बातों का भी ध्यान रखना होगा, अर्थात् आपके पास एक वर्तमान कनेक्शन होना चाहिए जो आप पिछले 90 दिनों से चला रहे हों, इसके बाद ही आप पोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हालाँकि अगर आपका नंबर अभी हाल ही में पोर्ट किया गया है तो आपको दोबारा की गई पोर्टिंग रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया जाने वाला है।
जैसे कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि जियो की ओर से आपको ऑनलाइन सिम डिलीवरी का भी ऑप्शन मिलता है, हालाँकि अगर आप चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी स्टोर पर जाकर भी ऑफलाइन माध्यम से पोर्टिंग की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको अपने साथ अपने एड्रेस प्रूफ और आइडेंटिटी प्रूफ को साथ रखना है, यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों में अपने साथ रखने हैं। हालाँकि आपको यह भी बता देते है कि सिम की ऑनलाइन डिलीवरी अभी के लिए मात्र पोस्टपेड ग्राहकों तक ही सीमित है।
इसे भी पढ़ें: Vi ने वाकई दे दी Jio-Airtel को परखनी, लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स
- इसके लिए आपको सबसे पहले जियो वेबसाइट पर जाना होगा, और यहाँ आपको अपना पूरा नाम और अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको जेनेरेट OTP बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने इसी मोबाइल नंबर पर जिसे आपने यहाँ दर्ज किया है, एक OTP मिलने वाला है, यह आपको एक SMS के माध्यम से भेजा जाने वाला है।
इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
- इसके बाद आपको OTP को दर्ज करके वेलिडेट OTP पर क्लिक करना है।
- अब आप एक नई स्क्रीन को देखने वाले हैं, जहां आपसे आपके पते के बारे में जानकारी मांगी जाने वाली है। यहाँ आपको अपने पूरे पते को दर्ज करना है, इसमें आपका लोकेलिटी, पिन कोड, फ्लैट/हाउस नंबर और लैंडमार्क आदि शामिल हैं।
- इसके बाद आपको कन्फर्म बटन पर क्लिक करके सबमिट बटन पर को दबाना है और इसके बाद आपको सिम डिलीवरी रिक्वेस्ट दर्ज हो जाने वाली है।
- इसके बाद आपको जियो की ओर से एक कॉल आने वाला है, जो आपसे नई सिम की डिलीवरी की अपोइंटमेंट लेने वाला है।
- यहाँ आपको इसी कॉल के दौरान MNP फैसिलिटी के बारे में जानकारी लेनी है, और एक UPC यानी यूनीक पोर्टिंग कोड जेनेरेट करवाना है।
- आप ऐसा अपने मोबाइल पर PORT उसके बाद स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने और से 1900 पर भेजने से मिल जाने वाली है।
अपने मोबाइल नंबर को जियो में मायजियो ऐप की सहायता से कैसे करें पोर्ट?
आप अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर को जियो कनेक्शन में मायजियो ऐप के माध्यम से भी पोर्ट कर सकते हैं:
इसे भी पढ़ें: Best Android Tricks! यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं जो बढ़ा देंगे फोन की 4G Speed
- इसके लिए सबसे पहले आपको मायजियो ऐप पर जाना है। यहाँ आपको एक ऑप्शन नजर आने वाला है, “Not a Jio User” इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपको यहाँ एक नई स्क्रीन पर एक ऑप्शन नजर आने वाला है “Port-in to Jio” इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब ऐप में आपसे अपने पूरे नाम और मोबाइल नंबर को दर्ज करने के लिए कहा जाने वाला है।
- जब आप अपने मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स को यहाँ दर्ज कर देते हैं तो आपको बता देते है कि आपको जेनेरेट OTP बटन पर क्लिक करना है।
- यहाँ आपको एक फॉर्म को भरना है, यहाँ आपको अपनी डिलीवरी लोकेशन डिटेल्स दर्ज करनी हैं, इनमें आपको लोकेलिटी, पिन कोड, और फ्लैट या हाउस नंबर आदि शामिल है।
- अब जब आप अपनी लोकेशन डिटेल्स को भर चुके हैं तो आपको कन्फर्म बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको जियो की ओर से एक कॉल आने वाला है, जिसमें आपसे सिम डिलीवरी को लेकर आपके पते की जानकारी मांगी जाने वाली है, ऐसा भी कह सकते है कि आपके पते को सत्यापित किया जाने वाला है।
- यहाँ आपको इनसे MNP फैसिलिटी के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है, और इन्हें बताना है कि आप अपने बीएसएनएल नंबर जियो प्रीपेड में पोर्ट करना चाहते हैं या जियो पोस्टपेड में।
Vi आपको मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) सेवा के माध्यम से अपने मौजूदा Jio नेटवर्क से अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करने का विकल्प प्रदान करता है। सब्सक्राइबर्स के पास वीआई पर प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल प्लान दोनों पर स्विच करने का विकल्प है। उपयोगकर्ता Jio को वोडाफोन कनेक्शन पर पोर्ट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो ऑपरेटर नई सिम की डोरस्टेप डिलीवरी भी प्रदान करता है।
आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, हमने आपके मौजूदा Jio मोबाइल नंबर को Vi (Vodafone Idea) प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन के साथ-साथ ऑनलाइन, ऑफ़लाइन कैसे पोर्ट किया जाए, इस बारे में एक स्टेप बाय स्टेप गाइड आपके लिए ही तैयार की है। आइये एक नजर डालते हैं इसपर और जानते है कि आखिर आप कैसे बड़ी ही आसानी से अपने रिलायंस जियो नंबर को वोडाफोन आईडिया में पोर्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान
Jio को Vodafone MNP पर पोर्ट करते समय जानने वाली महत्वपूर्ण बातें
- ग्राहकों को इस प्रक्रिया के लिए अपना पता और पहचान प्रमाण रखना होगा।
- सब्सक्राइबर्स को अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करने से पहले अपने वर्तमान टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ सभी बकाया आदि को क्लियर करना होगा।
- यदि आप एक प्रीपेड नंबर से स्विच कर रहे हैं, तो आपको यह जानना होगा कि आपका मौजूदा बैलेंस आपको नहीं दिया जाने वाला है और पोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
वोडाफोन प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन में जियो से कैसे MNP करें (कैसे जियो नंबर को Vi में करें पोर्ट)
- Vi ने एक सपोर्ट वेबपेज लॉन्च किया है जहां से उपयोगकर्ता अपने Jio मोबाइल नंबर को Vi में पोर्ट कर सकते हैं।
- अपने Jio कनेक्शन को Vi पर स्विच करने के लिए Vi MNP वेबपेज पर जाएँ।
- इसके बाद, एक सरल फॉर्म खुलेगा जहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर और पिन कोड डालना होगा।
- फिर उपलब्ध प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स से चयन करने के लिए थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें।
- अपनी आवश्यकता के अनुसार प्लान का चयन करने के बाद, अपने ऑर्डर बटन को पूरा करें।
- उपयोगकर्ता एक अनुभाग देखेंगे जिसमें आप अपना नया सिम वितरित करना चाहते हैं।
- अपना पता भरने के बाद चेक टू बटन पर क्लिक करें।
- अगला Vi अब आपको भुगतान विवरण के साथ एक नया पेज दिखाएगा। सब्सक्राइबर्स को अपने चुने हुए प्रीपेड पैक के खिलाफ भुगतान करना होगा।
- फिर विवरण दर्ज करें और फिर दाईं ओर स्थित पे नाउ बटन पर क्लिक करें। यह आपको भुगतान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भुगतान गेटवे पर ले जाएगा।
- भुगतान हो जाने के बाद उपयोगकर्ताओं को एक पुष्टिकरण स्क्रीन दिखाई देगी और वीआई आपके सिम कनेक्शन की डिलीवरी शुरू करेगा।
इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
कैसे जियो नंबर को Vi पोस्टपेड में करें पोर्ट
अपने मौजूदा Jio कनेक्शन को Vi पोस्टपेड कनेक्शन पर स्विच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- Vi के MNP वेबपेज पर जाएं और अपना मोबाइल फोन नंबर डालें और वहां अपना पिन कोड डालें।
- अगला, उपलब्ध पोस्टपेड प्लान्स में से चुनें और वह चुनें जो आपकी आवश्यकताओं के अनुकूल हो।
- एक उपयुक्त प्लान चुनें और अपनी पसंदीदा प्लान के नीचे उपलब्ध गेट प्लान बटन पर क्लिक करें।
- अब, अपना ऑर्डर पूरा करें बटन दबाएं। यह वेबपेज को रिफ्रेश करेगा।
- नया पेज आपको अपना नाम और पूरा पता प्रदान करने के लिए कहेगा जहाँ आप अपना नया सिम कनेक्शन देना चाहते हैं।
- यह सब हो जाने के बाद, गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
- एक पॉप-अप विंडो अब आपको अपने मौजूदा मोबाइल नंबर पर प्राप्त चार अंकों के ओटीपी को दर्ज करने के लिए स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- अपने नए सिम कनेक्शन की डिलीवरी शुरू करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile