आप अपने आईफोन या एंड्राइड फोन को अपने PC से लिंक कर सकते हैं और अपने फोन में ब्राउज़िंग करते हुए अपन कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं.
बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो एक बढ़ा आर्टिकल छोटे फोन की स्क्रीन पर पढ़ना चाहेंगे. विंडोज़ 10 फॉल क्रिएटर अपडेट्स ने सेटिंग ऐप में एक नया फोन सेक्शन शामिल किया है जिससे आप अपना फोन अपने PC से कनेक्ट कर सकते हैं. एक बार अपने फोन को PC से कनेक्ट करने के बाद आप छोटे-बढ़े सभी आर्टिकल्स अपने PC पर भेज सकते हैं और फुर्सत से इन्हें पढ़ सकते हैं. अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं ऑफर्स
अपने फोन को कनेक्ट करने के लिए कंप्यूटर की सेटिंग्स खोलें और फोन पर क्लिक करें.
आपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट पर लॉग इन करें और ऐड अ फोन पर क्लिक करें.
अपना फोन नंबर डालें और सेंड पर क्लिक करें.
माइक्रोसॉफ्ट आपको एज (Edge) डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भेजेगा. अपने फोन और PC को लिंक करने के लिए आपको एज (Edge) इन्स्टॉल करना होगा और अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में साइन इन करना होगा.
PC को रिस्टार्ट करने के बाद आपको सेटिंग्स में फ़ोन पेज पर आपका फोन सूचीबद्ध दिखेगा और यहाँ यह आपको लिंक्ड दिखेगा.
अपने फोन में एज पर ब्राउज़िंग करते हुए आपको बॉटम मेनू बार के बीच में मौजूद शेयर बटन पर टैप करना होगा. यहाँ आपको आपके PC डिवाइस का नाम दिखेगा, उसे टैप करें और इसके बाद आपके PC में मौजूद एज पर एक नया टैब खुल जाएगा.
शेयर मेनू में कंटिन्यू लेटर का एक दूसरा विकल्प मौजूद है. इसे टैप करने पर यह आपके PC को बाद में पढने के लिए एक नोटिफिकेशन भेजेगा.
अपने कंप्यूटर के निचले-दाएं कोने में मौजूद आइकॉन को क्लिक कर के विंडोज़ नोटिफिकेशन सेंटर को खोलें. यहाँ आपको बाद में पढ़ने के लिंक के साथ कंटिन्यू फ्रॉम योर फोन सेक्शन मिलेगा.
आप अपने PC का डिवाइस नाम भी बदल सकते हैं, वैसे तो यह नंबर और अक्षरों के मेल से बना एक जम्बल होता है लेकिन आप इसे बदल सकते हैं. इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे सेटिंग्स>सिस्टम>अबाउट और इसके बाद डिवाइस स्पेसिफिकेशन के अन्दर रीनेम दिस PC बटन पर क्लिक करना होगा. नया नाम देने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करता होगा.