इस प्रोसेस के लिए यूज़र को 110 रूपये चार्ज देने होंगे. डिमांड ड्राफ्ट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा यह पेमेंट की जा सकती है.
पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए आपने अक्सर लोगों को ऑफलाइन प्रोसेस फॉलो करते देखा होगा. लेकिन अगर आप चाहें तो ऑनलाइन घर बैठे अपने काम को आसान कर सकते हैं. पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिनके ज़रिए आप पैन कार्ड में अपना नाम बदलने के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
रिक्वेस्ट सबमिट करने के 1 महीने के अन्दर आपका नाम बदल जाएगा. इस प्रोसेस के लिए यूज़र को 110 रूपये चार्ज देने होंगे. डिमांड ड्राफ्ट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा यह पेमेंट की जा सकती है. भारत से बाहर मौजूद यूज़र्स को इस एप्लीकेशन के लिए 1020 रूपये चार्ज देना होगा.
इस एप्लीकेशन को भरने के लिए यूज़र्स को https://tin.tin.nsdl.com/pan/correctiondsc.html वेब एड्रेस पर जाना होगा. फॉर्म के अंत में मौजूद केटेगरी ऑफ़ एप्लिकेंट में इंडिविजुअल सिलेक्ट करना होगा.
ये फॉर्म भर कर इसे सबमिट करें. फॉर्म भरते समय आई डी और एड्रेस प्रुफ आदि साथ में रखें.