सबसे पहले तो आपको ये जानना होगा कि, क्या आपके आधार कार्ड का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है.
अब भारत में आधार सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक बन गया है. आपको लगभग कोई भी सरकारी काम करना हो तो आधार कार्ड या नंबर की जरूरत पड़ती है. बैंक हो या कोई और सरकारी दफ्तर सब जगह इसे माँगा जाता है.
अब इतनी जरूरी दस्तावेज को सुरक्षित रखना भी जरूरी है. ऐसे में हम यहाँ आपको बता रहे हैं कि अगर कोई आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा है तो आप ऐसे सिर्फ एक नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
सबसे पहले तो आपको ये जानना होगा कि, क्या आपके आधार कार्ड का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है, इसके लिए सबसे पहले आपको https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar इस लिंक को ओपन करें या अपने ब्राउज़र में पेस्ट करें और सारी प्रक्रिया को पूरा करें. इस प्रक्रिया को ठीक से समझाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
जब आप ये जान लेंगे कि, किसी ने कब और कहाँ आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है तब आपको सिर्फ एक नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवानी होगी. ये नंबर है- 1945. इस पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करायें.