धनतेरस में खरीदें डिजिटल गोल्ड, घर बैठें Google Pay से करें ऑर्डर, जान लीजिए पूरा तरीका

धनतेरस में खरीदें डिजिटल गोल्ड, घर बैठें Google Pay से करें ऑर्डर, जान लीजिए पूरा तरीका

अभी सोने की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है. इसमें निवेश करना आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. हालांकि, अब बिना पारंपरिक तरीके से सोना खरीदे भी आप गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको गोल्ड बार, सिक्के या ज्वैलरी खरीदने की जरूरत नहीं है. आप डिजिटल सोना खरीद कर इसे डिजिटली स्टोर रख सकते हैं. आप ऑनलाइन भी 999.9 की शुद्धता वाला 24K सोना खरीद सकते हैं. इस धनतेरस आप डिजिटल सोना लेकर इनमे इनवेस्टमेंट पॉर्टफोलियो को बढ़ा सकते हैं.

डिजिटल गोल्ड क्या है?

डिजिटल गोल्ड को सोने में निवेश का सबसे मॉडर्न तरीका माना जाता है. निवेशक सुरक्षित रूप से डिजिटली सोना खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं या रख सकते हैं. डिजिटल गोल्ड की भी प्रत्येक इकाई वास्तविक सोने की एक निश्चित मात्रा के बराबर है.

डिजिटल गोल्ड कहां से खरीदें?

डिजिटल गोल्ड भारत में MMTC-PAMP, Augmont और SafeGold से उपलब्ध है. इसके अलावा आप इसे वित्तीय संस्थानों, ब्रोकरेज फर्म और मोबाइल ई-वॉलेट जैसी वेबसाइटों से खरीद सकते हैं. असली सोने की बाजार कीमत इस निवेश पर रिटर्न निर्धारित करती है. जबकि डिजिटल गोल्ड पूरी तरह से बीमाकृत, 100% शुद्ध और सुरक्षित रूप से स्टोर होता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के ऐप डेवलपर ने खरीदा JioHotstar डोमेन, मुकेश अंबानी से कर दी ये डिमांड, क्या पूरा होगा सपना?

Google Pay डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें:

Google Pay का इस्तेमाल कर आप MMTC-PAMP India Pvt. Ltd. से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. यह आपको इसे खरीदने और स्टोर करने की सुविधा देता है.

इसके लिए आपको Google Pay ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद सर्च बार में “Gold Locker” एंटर करें और इसे सर्च करें. फिर Gold Locker पर टैप करें. इसके बाद बाय पर टैप करें. यहां पर आपको सोने की वर्तमान बाजार खरीद कीमत (टैक्स सहित) दिखाई देगी. यह कीमत खरीदारी शुरू करने के 5 मिनट तक के लिए लॉक रहती है. इसकी कीमत ऐसे दिन भर बदलती रहती है. इसके बाद आप जितने कीमत का सोना खरीदना चाहते हैं उसे एंटर करें. हालांकि, एक दिन की लिमिटेशन 50 हजार की है. इसके बाद आपको KYC नियमों का पालन कर पेमेंट करना होगा. फिर आपको कुछ ही देर में लॉकर में गोल्ड दिखाई देने लगेगा.

PCJ और Tanishq भी दे रहा सुविधा

इसके अलावा कई ज्वैलरी शॉप्स ने भी डिजिटल गोल्ड बेचना शुरू कर दिया है. आप PCJ Digital Gold या Tanishq Digital Gold को उसकी वेबसाइट से जाकर डिटेल्स भरने के बाद खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए WhatsApp बैन! इस सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला, जानें सबकुछ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo