ऐसे कर सकते हैं किसी यूजर को जीमेल पर ब्लॉक

Updated on 23-Apr-2018
HIGHLIGHTS

अगर आप भी किसी यूज़र की ईमेल आईडी को जीमेल पर ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

लगभग हम सभी जीमेल का इस्तेमाल करते हैं चाहे निजी कामों जैसे शोपिंग आदि हो या ऑफिस के काम हों, ईमेल के लिए ज़्यादातर लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि एक ही मेल से हमें प्रमोशनल मेल्स आते रहते हैं या कभी-कभी कोई हमें ईमेल कर के परेशान कर रहा होता है तो हम समझ नहीं पाते कि ऐसे लोगों से किस तरह निपटा जाए. फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस मिल रहे हैं डिस्काउंट में

आज हम ऐसे ही फीचर के बारे में बता रहे हैं. अगर आप भी किसी यूज़र की ईमेल आईडी को जीमेल पर ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

  • जीमेल अकाउंट लॉग इन करें.
  • जिस इमेल आई डी को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसके द्वारा आई कोई मेल ओपन करें.

 

 

  • मेल के राईट कॉर्नर पर मौजूद डाउन एरो पर टैप करें.

 

 

  • यहाँ दिए ब्लॉक बटन पर टैप कर के आप इस मेलर को ब्लॉक कर सकते हैं.

 

 

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill.

Connect On :