Apple iOS 13 पब्लिक बीटा हुआ लाइव, ऐसे करें डाउनलोड और इंस्टाल

Updated on 25-Jun-2019
HIGHLIGHTS

इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था iOS13

पब्लिक बीटा हो चुका है जारी

इस महीने की शुरुआत में ही Apple ने अपने iOS का लेटेस्ट वर्जन iOS13 को पेश किया था। कम्पनी ने iOS 13 का डेवलपर बीटा भी लॉन्च किया था। अब एप्पल ने अपने OS के लेटेस्ट वर्जन का पहला पब्लिक बीटा जारी किया है जिसका मतलब है कि आईफोन यूज़र्स अब iOS 13 का बीटा डाउनलोड कर सकते हैं। iOS 13 पब्लिक बीटा को कोई भी आईफोन यूज़र फ्री ऑफ़ कॉस्ट डाउनलोड कर सकता है। 

याद रखें यह बीटा वर्जन है इसलिए आपको इसमें कई बग मिल सकते हैं। यह बीटा भी टेस्टिंग और फीडबैक के लिए लाया गया है। जिस डिवाइस में आप यह बीटा डाउनलोड करने वाले हैं उसका बैकअप ले लें क्योंकि पब्लिक बीटा इंस्टाल करने पर आपके डिवाइस का सारा कॉन्टेंट डिलीट हो सकता है। 

iPhone XS Max, iPhone XS, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8 Plus, iPhone 8, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone SE और iPod Touch (7th जनरेशन) आदि आईफोंस में फ्री ऑफ़ कॉस्ट iOS 13 पब्लिक बीटा इंस्टाल कर सकते हैं। 

अपने आईफोन में इस तरह डाउनलोड करें iOS 13 पब्लिक बीटा

  • अपने आईफोन में सफारी ब्राउज़र खोलकर beta.apple.com पर जाएं।
  • वेबसाइट पर अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉग इन करें और अगर आप मेम्बर नहीं हैं तो साइन अप करें और टर्म एंड कंडीशन्स अग्री कर के आगे बड़ें।
  • लॉग इन होने के बाद iOS टैब में एनरोल योर डिवाइसेज़ पर क्लिक करें।
  • एप्पल द्वारा रिकमेंड किए आईट्यून्स पर अपना डाटा बैक अप करें।
  • इसी पेज पर नीचे की ओर डाउनलोड प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड के बाद आईफोन के सेटिंग ऐप को खोलें।
  • यहां आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि आपकी प्रोफाइल इंस्टाल करने के लिए तैयार है। प्रोफाइल्स पर टैप कर के इन्स्टाल करें।
  • आईफोन के ऑटोमेटिकली रीस्टार्ट होने के बाद डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर जनरल विकल्प पर जाएं और सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक कर के देखें कि iOS 13 इंस्टाल करने के लिए रेडी है या नहीं।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :