Apple ios 12 Public Beta and tvOS 12 Release here is How to Download and Install: Apple ने अपने iOS 12 का दूसरा पब्लिक बीटा रिलीज़ कर दिया है, इसे कंपनी की ओर से कम्पेटिबल iPhone और iPad मॉडल्स के लिए पेश किया गया है। इस नए बीटा अपडेट को पहले बीटा अपडेट के लगभग एक सप्ताह के ज्यादा के भीतर लॉन्च किया गया है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इसके एक और बीटा अपडेट को लाया जा सकता है। इस नए अपडेट में आपको कुछ नए फीचर जैसे नया वॉयस मेमो ऐप, और लो पॉवर मोड भी इसमें आपको मिल रहा है, इससे आपको बैटरी की खपत की जानकारी मिलती रहने वाली है। इस नए बीटा अपडेट के साथ कंपनी की और से tvOS 12 का भी पब्लिक बीटा रिलीज़ कर दिया गया है।
यह दूसरा iOS 12 पब्लिक बीटा अपडेट उन फोंस के लिए उपलब्ध हो गया है, जो iOS 11 पर चल रहे हैं, इसके अलावा इसे आप iPad aur iPod Touch models पर भी देख सकते हैं। इसका मतलब है कि आप इसे iPhone 5s और उसके बाद के सभी मॉडल्स पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही यह सभी iPad Air और iPod Pro मॉडल्स पर, और इसके साथ ही iPad पांचवी पीढ़ी और उसके बाद के मॉडल्स पर भी आप इसे देख सकते हैं। इसके अलावा इस कतार में छठी पीढ़ी के भी कई मोदेस्ल आते हैं।
अगर आप पहली दफा iOS 12 पब्लिक बीटा को इनस्टॉल कर रहे हैं, तो आपको बता देते हैं कि आपको सबसे पहले एप्पल बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम पर जाकर अपनी एप्पल ID से अपने आपको एनरोल करना होगा। इसके अलावा एप्पल यहाँ आपको एक FAQ सेक्शन उपलब्ध करता है, जिनका आपको जवाब देना होता है। इसके अलावा यह आपको यहाँ यह भी हिदायत देता है कि आप इसे किसी सेकेंडरी iOS डिवाइस पर ही इनस्टॉल करें क्योंकि इससे आपके प्राइमरी डिवाइस को हानि पहुँच सकती है। क्योंकि इसमें कुछ सीरियस बग हो सकते हैं। इसके अलावा आपको यह भी कहा जाता है कि आप इस डाउनलोडिंग को शुरू करने से पहले अपने डिवाइस का बैकअप जरुर ले लें। हालाँकि अगर आप इस प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से इससे बहार भी निकल सकते हैं, इसके लिए आपको अभी तक की पूरी प्रक्रिया को उल्टा दोहराना पड़ सकता है।
हालाँकि अगर आप पहले यानी पिछले महीने आये बीटा अपडेट का हिस्सा रहे हैं तो आपको मात्र सेटिंग में जाकर जनरल में जाना है, इसके बाद आपको यहाँ सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन मिलेगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा, हालाँकि इस समय आपके फोन की बैटरी लगभग 50 फीसदी होनी चाहिए। या आप अपने फोन को इस समय बैटरी से कनेक्ट भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑटोमैटिक अपडेट ऑप्शन को इनेबल भी कर सकते हैं, ऐसा आप सॉफ्टवेयर अपडेट स्क्रीन पर जाकर कर सकते हैं, ऐसा करने से आपके फोन में ऑटोमैटिकली अपडेट मिलना शुरू हो जायेंगे।
एप्पल की ओर से मात्र दूसरा बीटा यानी iOS 12 का दूसरा पब्लिक बीटा ही रिलीज़ नहीं किया गया है, इसके अलावा भी कंपनी की ओर से tvOS 12 पब्लिक बीटा को रिलीज़ किया गया है। इसके लिए भी आपको फोन की सेटिंग में जाकर सिस्टम में जाना होगा, और इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर आप इस अपडेट को पा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।