हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे फोन में मौजूद कोई भी ऐप लॉक होने पर भी एक्सेस कर सकते हैं. हां इसके लिए जरुरी है कि आप फोन अनलॉक हो. आजकल लोग व्हाट्सऐप, फेसबुक, गैलरी लॉक करके रखते हैं. इस ट्रिक से आप बिना पासवर्ड जाने भी ऐप को एक्सेस कर सकते हैं. व्हाट्स ऐप, फेसबुक, इमेज, वीडियो के साथ ही फोन में क्या-क्या डाउनलोड किया गया है, ये भी पता चल जाएगा. Flipkart की आज की सेल इसके लिए आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है, बल्कि जिस फोन का डाटा एक्सेस करना है, उसे अनलॉक कर के कोई दे दे तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप जिस फोन का डाटा देखना चाहते हैं, उस फोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करें.
क्रोम ब्राउजर ओपन होने के बाद उसमें file:///sdcard टाइप करें. इसके बाद आपके सामने फोन के डाटा की लिस्ट खुल जाएगी. जिन्हें आप देख सकते हैं. यहां आपको व्हाट्स ऐप, DCIM, डाउनलोड जैसे कई फोल्डर दिखाई देंगे. इन फोल्डर को आप ओपन कर डाटा एक्सेस कर सकते हैं. तो इस ट्रिक का इस्तेमाल कर आप किसी के भी फोन के लॉक ऐप का भी मैसेज, डाटा देख सकते हैं.