Aadhaar Card में घर बैठे एड्रेस चेंज करने का तरीका जाने, देखें प्रोसेस

Aadhaar Card में घर बैठे एड्रेस चेंज करने का तरीका जाने, देखें प्रोसेस
HIGHLIGHTS

आधार कार्ड में घर का पता बदलने के लिए क्या करें?

आप घर बैठे चंद मिनटों में आधार कार्ड में अपना पता बदल सकते हैं

आधार कार्ड (Aadhaar Card) को हमेशा अपडेट रखना भी जरूरी है

यदि आप अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) का पता (Address) बदलना चाहते हैं, तो आपको किसी विशिष्ट (Special) आधार (Aadhaar) केंद्र (Center) पर जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) में अपना पता (Address) बदल सकते हैं। यह सच है भले ही आपको विश्वास न हो। लेकिन आपको बस एक इंटरनेट (Internet) कनेक्शन (Connection) चाहिए, जो सही प्रकार से काम करता हो। आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) हमारे महत्वपूर्ण (important) पहचान (Identity) दस्तावेजों (Documents) में से एक है। अब लगभग सभी कार्यों के लिए आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) की आवश्यकता होती है। इसलिए आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को अपडेट (Update) रखना बहुत जरूरी है। आइए देखें कि आप आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) में अपने घर का पता (Address) कैसे बदल सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका 

आप घर बैठे बदल सकते हैं आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) का पता (Address)

  • सबसे पहले आपको फोन के ब्राउजर में uidai.gov.in टाइप करके वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद एड्रेस (Address) अपडेट (Update) रिक्वेस्ट ऑप्शन (Option) पर क्लिक करें।
  • इस विकल्प (Option) पर क्लिक करने पर एक वेब पेज खुलेगा, जहां आपको एक जगह पर 12 अंकों का आधार (Aadhaar) नंबर (number) दर्ज करना होगा और लॉग इन करना होगा।

इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका 

  • फिर आपको कैप्चा इनपुट करना होगा जो स्क्रीन पर देखा जा सकता है।
  • इसके बाद सेंड ओटीपी (OTP) ऑप्शन (Option) पर क्लिक करें।

  • फिर आधार (Aadhaar) में रजिस्टर्ड (Registered) मोबाइल (Mobile) नंबर (number) पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
  • ओटीपी (OTP) सबमिट करने पर एक नया वेब पेज खुलेगा।
  • वहां आपको एड्रेस (Address) चेंज करने के लिए एड्रेस (Address) ऑप्शन (Option) पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसे में एक बात का ध्यान रखें कि आधार (Aadhaar) को अपडेट (Update) करने के लिए कोई न कोई आईडी (ID) प्रूफ (Proof) होना अनिवार्य है। पैन (PAN) कार्ड (Card), वोटर (Voter) कार्ड (Card), आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) आईडी (ID) के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स

  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद मोबाइल (Mobile) पर एक और ओटीपी (OTP) आएगा। इसे इनपुट करें और सेव ऑप्शन (Option) पर क्लिक करें।
  • फिर पता (Address) चेंज करने की रीक्वेस्ट (Request) प्रक्रिया पूरी हो गई है या नहीं, यह जानने के लिए अपडेट (Update) रीक्वेस्ट (Request) नंबर (number) नामक एक विकल्प (Option) है, जहां आप इसकी जांच का सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo