Aadhaar Card New Update: अब Aadhaar Card डाउनलोड करने के लिए नहीं चाहिए रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर

Updated on 10-Sep-2021
HIGHLIGHTS

क्या आपके आधार कार्ड के साथ आपका कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है?

अगर ऐसा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, असल में UIDAI ने आपको एक बढ़िया तोहफा दिया है

आपको बता देते है कि UIDAI के द्वारा जारी गाइडलाइन्स में यह भी है कि अगर आपके आधार कार्ड के साथ कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको किसी भी अन्य नंबर पर OTP मंगा सकते हैं

आधार कार्ड हमारे यानी पूरे देश के लोगों के लिए एक जरुरी और महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपके बहुत से इससे जुड़े काम रुक सकते हैं, जैसे अप बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते हैं, कोई सरकार दस्तावेज नहीं बनवा सकते हैं आदि। इस समय ऐसा माहौल है कि हर एक जगह ही आपसे आपके आधार कार्ड की मांग की जाती है फिर चाहे आप एक सिम कार्ड ही खरीदने क्यों न जा रहे हों। हालाँकि अगर आपका आधार किसी भी कारण से कहीं खो गया है, और आपका मोबाइल नंबर भी इसके साथ लिंक नहीं है तो आपको बता देते हैं कि आपको कई बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।  यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा

हालाँकि आपको बता देते है कि अगर आप PVC Card चाहते हैं तो आपको यह भी बता देते है कि आपके पास एक UIDAI की ओर से बड़ी जानकारी भी सामने है। UIDAI की ओर से कुछ समय पहले ऐसा कहा गया था कि अगर आपके पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है, अर्थात् अगर आपके आधार कार्ड के साथ कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।  यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

असल में PVC कार्ड के लिए ऑर्डर करते समय आपको किसी भी अन्य मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने की अनुमति है, अर्थात् गर आप अपना PVC Aadhaar Card निकलवा रहे हैं तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के स्थान पर अन्य किसी भी नंबर का इस्तेमाल करके OTP मंगवाने की अनुमति है। इसके अलावा आपको एक महत्त्वपूर्ण जानकारी भी दे सकते हैं तो आपको बता देते है कि UIDAI की ओर से यह भी सामने आया है कि घर का एक ही सदस्य अपने पूरे परिवार के लिए PVC Aadhaar Card के लिए ऑर्डर कर सकता है। आप https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint पर जाकर अपने लिए और अपने परिवार के लिए PVC Aadhaar Card के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: JioPhone Next Launch: भारत में टला जियो के सस्ते 4G फोन का लॉन्च, अब इस दिन हो सकता है लॉन्च

आधार कार्ड से जुड़ा ये काम न करें सोशल मीडिया पर… जानें सबकुछ

नए साल का आगाज़ होते ही UIDAI की ओर से आधार कार्ड यूजर्स के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता देते हैं कि UIDAI की ओर से ऐसा कहा गया है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आधार से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर न करें। इस बारे में अलर्ट UIDAI की ओर से उसके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्विट करके किया गया है। आपको बता देते हैं कि आधार कार्ड हमारे देश में एज जरुरी और सबसे महत्त्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर जाना जाता है। अगर आप इसके साथ ही कुछ छेड़खानी करते हैं तो आपको कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें: DSLR को भी पीछे छोड़ेगा Samsung का 576MP कैमरा, किस साल तक ला सकती है कंपनी इसे?

https://twitter.com/UIDAI/status/1345972534055895040?ref_src=twsrc%5Etfw

अब आप बेहद आसान तरीके से आधार कार्ड पर अपने मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है, और अब आप चाहते हैं कि यह आपके आधार कार्ड में भी बदल जाए तो आपको आज हम सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं…! Aadhaar एक 12 अंकों का युनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर है जिसे भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है और यह व्यक्ति की बायोमेट्रिक जानकारी जैसे इरिस स्कैन, फिंगरप्रिंट, तथा डेमोग्राफिक जानकारी जैसे DOB और घर का पता आदि के आधार पर जारी किया जाता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

आधार को अपडेट करना केवल फायदेमंद ही नहीं बल्कि कई ऑनलाइन सेवाओं के लिए ज़रूरी भी है। Aadhaar से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको पहले अपना मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर करना होगा जिसका उपयोग OTP के ज़रिए ओथेंटिकेशन के लिए किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio 5G: देश में जल्द ही आने वाला जियो 5G, कंपनी ने कस ली है कमर, जानें क्या है पूरा मामला

अगर आपका मोबाइल नंबर खो गया है या किसी अन्य कारण से आप अपने आधार कार्ड पर दिए गए नंबर को बदलना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: अपने 5G फोन के साथ बाजार में वापसी कर सकती है Blackberry, क्या ब्लैकबेरी बाजार में मचाएगी हंगामा?

How to change/update your Mobile Number in Aadhaar Online

ऑनलाइन आधार में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलें

Aadhaar पर मोबाइल नंबर को ऑफलाइन ही बदला जा सकता है और UIDAI ने निजी जानकारी के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ऑनलाइन मेथड नहीं रखा है। हालांकि, आप इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और अपना कुछ समय बचा सकते हैं। इस काम के लिए आपका मौजूदा मोबाइल नंबर Aadhaar कार्ड पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।  इसे भी पढ़ें: Lava ला रही हा अपना पहला 5G Smartphone, चीनी कंपनियों को टक्कर देने के लिए जल्द होगी लॉन्चिंग, देखें क्या होगी कीमत

आप दो तरह से अपना मोबाइल नंबर आधार पर अपडेट कर सकते हैं:

  1. OTP के ज़रिए मोबाइल नंबर अपडेट करें
  2. बिना OTP के मोबाइल नंबर अपडेट करें

 यह भी पढ़ें: बस कुछ घंटों में Realme लॉन्च करेगा अपने 5 नए डिवाइस, दो Phones, एक tablet के साथ पेश करेगा दो नए डिवाइस

OTP के ज़रिए आधार पर मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें

  • सबसे पहले आधार के आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ पर जाएँ
  • अपने मोबाइल नंबर और captcha की मदद से लॉग इन करें। एक बार डिटेल्स भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
  • OTP को दाईं ओर दिए गए बॉक्स में डालें और सबमिट OTP पर क्लिक कर के आगे बढ़ें। मोबाइल को अपने पास रखें ताकि तुरंत OTP एंटर कर सकें।
  • अगले पेज पर आपको आधार सर्विसेज़ न्यू एनरोलमेंट और अपडेट आधार के विकल्प मिलेंगे, यहाँ अपडेट आधार पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेसिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं जैसे विकल्प मिलेंगे।
  • अब यहाँ अनिवार्य विकल्पों को भरें और ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर को चुनें।
  • अगले पेज पर आपसे आपका मोबाइल नंबर और captcha पूछा जाएगा। सभी फील्ड्स को भरें और Send OTP पर क्लिक करें। प्राप्त किए गए OTP को एंटर करें और इसे वेरिफ़ाई करें और इसके बाद सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • सभी डिटेल्स को आखिरी बार दोबारा चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एप्पोइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगी। Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरोलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करें।

यह भी पढ़ें: DSLR को भी पीछे छोड़ेगा Samsung का 576MP कैमरा, किस साल तक ला सकती है कंपनी इसे?

बिना OTP के आधार पर मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें

  • आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाएँ।
  • आधार अपडेट फॉर्म भरें।
  • अपना मौजूदा मोबाइल नंबर फॉर्म पर लिखें।
  • आपको अपना पुराना मोबाइल नंबर फॉर्म पर लिखने की आवश्यकता नहीं है।
  • एक्ज़ेक्यूटिव आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर कर लेगा।
  • आपको एक एकनोलेजमेंट स्लिप दी जाएगी जिस पर URN अपडेट रिक्वेस्ट नंबर लिखा होगा।
  • इस सर्विस के लिए Rs 25 देने होते हैं।

यह भी पढ़ें: JioPhone Next Launch: भारत में टला जियो के सस्ते 4G फोन का लॉन्च, अब इस दिन हो सकता है लॉन्च

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :