ऐसे ऑनलाइन बदलें अपने आधार कार्ड का एड्रेस

Updated on 23-Apr-2018
HIGHLIGHTS

अब आपको अपने आधार कार्ड का एड्रेस बदलने के लिए किसी ऑथराइज्ड एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर या किसी अन्य सरकारी एजेंसी पर नहीं जाना होगा.

अगर आप अपने आधार कार्ड का एड्रेस बदलना चाहते हैं लेकिन इसका तरीका नहीं जानते हैं तो परेशान न हों. युनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) एक टूल ऑफर करती है जिसके ज़रिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपना एड्रेस बदल या अपडेट कर सकते हैं. UIDAI सरकारी एजेंसी है जो 12 अंकों का आधार आइडेंटिफिकेशन नंबर (UIDs) और कार्ड इशू करने के लिए काम करती है. 

अब आपको अपने आधार कार्ड का एड्रेस बदलने के लिए किसी ऑथराइज्ड एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर या किसी अन्य सरकारी एजेंसी पर नहीं जाना होगा. आधार धारक अब इसे खुद UIDAI के आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाकर बदल सकते हैं. ध्यान रखें, UIDAI के अनुसार, इस पोर्टल के ज़रिए केवल रेजिडेंट एड्रेस में बदलाव या सुधार किए जा सकते हैं. 

इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप ऑनलाइन (UIDAI की वेबसाइट पर) अपने आधार कार्ड का एड्रेस बदल सकते हैं. 

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर लॉग इन करें. आपको इस पोर्टल पर एड्रेस अपडेट करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. लॉग इन करने के लिए पासवर्ड रिसीव करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की ज़रूरत पड़ेगी. इस नंबर पर एक OTP आएगा. अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल मौजूद नंबर नहीं है तो आपको अपने निकटतम अपडेट सेंटर पर जाना होगा.
  • अपना आधार नंबर डालें.
  • एड्रेस बदलने की रिक्वेस्ट डालें. याद रखें, इस पोर्टल के ज़रिए केवल रेजिडेंट एड्रेस में बदलाव या सुधार किए जा सकते हैं. किसी अन्य अपडेट के लिए आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाना होगा. अगर आपको पिक कॉड या अन्य कोई समस्या (राज्य/ज़िला/गाँव/शहर/नगर/पोस्ट ऑफिस) का सामना करना पड़ता है, तो आप UIDAI कॉन्टेक्ट सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं.
  • अपडेट रिक्वेस्ट के साथ सभी ज़रूरी डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. याद रखें, आपको पूरा एड्रेस डालना होगा और सपोर्टिंग PoA (प्रुफ ऑफ़ एड्रेस) अपलोड करना होगा, भले ही आपको केवल C/o (केयर/ऑफ़) डिटेल्स में ही सुधार करने हों. जैसा कि वेबसाइट पर लिस्ट में दिया गया है इसी अनुसार PoA डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल स्कैन्ड (कलर स्कैनर के साथ) कॉपी अपलोड करनी होगी. वेबसाइट पर ऐसे 30 डाक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है जिन्हें आप एड्रेस प्रुफ की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • BPO सर्विस प्रोवाइडर चुनें और रिक्वेस्ट सबमिट करें.

एक और बात याद रखनी होगी कि अपडेट के लिए सबमिट की गई जानकारी आधार डाटा के अपडेट होने की गारंटी नहीं देता है. ऑनलाइन सबमिट की गई जानकारी (रिक्वेस्ट) सत्यापन और मान्यता का विषय है. 

सोर्स

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill.

Connect On :