iPhone X के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत को लेकर काफी चर्चा हो चुकी है. इसकी कीमत 89000 रुपये है. यानि ये एक महंगा फोन है. जिसे हर यूजर संभाल कर रखना चाहेगा क्योंकि इसे रिपेयर कराना भी काफी एक्सपेंसिव है.
ये काफी परेशान करता है, जब किसी फोन का स्क्रीन टूट जाए, लेकिन जब आपके पास iPhone X जैसा कोई एक्सपेंसिव फोन हो और उसका स्क्रीन टूट जाये तो और ज्यादा निराशा होती है. iPhone X के स्क्रीन रिपेयर के लिये आपको $279 करीब 18000 रुपये खर्च करने होंगे, जो निश्चित ही आपको परेशान करेगा.
इसलिये स्क्रीन रिप्लेसमेंट पर खर्च करने से बेहतर आप इसे सुरक्षित बनाएं. हम यहां ऐसे ही तरीके बता रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से इस फोन के डैमज होने का खतरा कम होगा. साथ ही सस्ता इंश्योरेंस पाने के बारे में भी हम आपको जानकारी देंगे. आप इन तरीकों को अपना कर अपने iPhone X स्मार्टफोन को टूटने से बचा सकते हैं. इसमें एक इंश्योरेंस भी शामिल है, जो एप्पल केयर की तुलना में सस्ती है.
निश्चित ही iPhone X लुक वाइज काफी आकर्षक है, और इसे किसी कवर या केस के अंदर रखने का मन नहीं करेगा. लेकिन आपको ऐसा फोन के प्रोटेक्शन के लिये करना होगा. अच्छा होगा आप इसके लिये एक्सट्रा ड्यूरेबल कवर का चयन करें, जो इसे पानी और डस्ट दोनों से बचाएं.
आप अपने iPhone X में स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाना ना भूलें, जो आपके फोन की स्क्रीन को सुरक्षित रखे. iPhone X के लिये मार्केट में कई अच्छे स्क्रीन प्रोटेक्टर मौजूद हैं, जिसमें अंकेर कारापैक्स एक अच्छा ऑप्शन है. जो डुअल लेयर टेम्पर्ड ग्लास ऑफर करता है.
फोन का ग्रिप अच्छा हो तो फोन गिरने की संभावना कम होती है. मार्केट में ऐसे कई एक्सेसरीज उपलब्ध हैं, जो अच्छा ग्रिप देते है और आपको फोन पकड़ने में आसानी होती है. जिसमें निन्जा लूप और पॉप सॉकेट भी शामिल है. निन्जा लूप एक सिंपल स्ट्रैप है, जो किसी भी केस(कवर) के साथ काम करता है. इसकी कीमत करीब $5 है और इसकी वजह से आईफोन में भारी या बल्की भी नहीं लगेगा. वहीं पॉपसाकेट्स भी एक अच्छा विकल्प है. ये फ्लैट और प्लास्टिक डिस्क्स हैं जो आपको दो-उंगलियों की ग्रिप देता है.
सभी प्रमुख कैरियर्स आईफ़ोन बीमा पॉलिसी प्रदान करते हैं, लेकिन ये काफी महंगे होते हैं. AppleCare में एप्पल $ 199 रुपये में iPhone X के लिये 2 साल का प्रोटेक्शन देते हैं, जिसमें एक्सिडेंटल डैमज की 2 घटना शामिल होगी.
हालांकि, एक और विकल्प है स्क्वायरट्रेड है, जो थोड़ा सस्ता है. इसके तहत आपको 2 साल के प्लान के लिये $129 खर्च करने होंगे. $30 में आपके पास तीसरा साल एड करने का ऑप्शन होगा.