इंस्टा रील हो या कोई वीडियो हर किसी को उसमें बढ़िया एडिटिंग या इफैक्ट लगाना पसंद होता है. लेकिन, एडिटिंग करना कई लोगों को मुश्किल काम लगता है. हालांकि, आज जो तरीका बता रहे हैं उससे आप कुछ ही सेकंड्स में वीडियो में हॉलीवुड फिल्मों जैसे इफैक्ट्स लगा सकते हैं.
इसके लिए एक AI की मदद आपको लेनी होगी. यह AI आपके वीडियो को बस चंद सेकेंड्स में ही शानदार इफैक्ट्स के साथ बना देगा. हम जिस AI की बात कर रहे हैं वह pika.art है. चलिए आपको बताते हैं इसका इस्तेमाल आपको कैसे करना है.
ऐसे करना होगा इस्तेमाल
pika.art में आप फोटो या वीडियो कुछ भी अपलोड कर सकते हैं. जिस वीडियो में आप इफैक्ट लगाना चाहते हैं सबसे पहले उसे आपको किसी वीडियो ए़डिटिंग ऐप पर ओपन करना है. फिर उसके लास्ट फ्रेम का आपको स्क्रीनशॉट लेना है.
इस स्क्रीनशॉट को आप pika.art पर अपलोड कर दें. फिर आप वीडियो में जिस तरह का इफैक्ट चाहते हैं वैसा प्रॉम्प्ट डाल दें. आपका वीडियो इफैक्ट कुछ ही सेकेंड्स में तैयार हो जाएगा. फिर आप इसे वीडियो एडिटिंग ऐप में जाकर यूज कर सकते हैं.
फ्री वजर्न में वाटरमार्क
हालांकि, फ्री वर्जन में वाटरमार्क आता है जबकि पेड वर्जन में आफ बिना वाटरमार्क के वीडियो बना सकते हैं. इसमें शानदार वीडियो इफैक्ट्स दिए गए हैं. आप एकदम हॉलीवुड टाइप भी इफैक्ट का इस्तेमाल प्रॉम्प्ट डाल कर सकते हैं.
जैसा ही पहले ही बताया गया है आप केवल फोटो पर भी शानदार इफैक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको ऊपर के ही स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यानी आप फोटो में भी इपैक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको इसी एआई की मदद लेनी होगी.