WhatsApp की तगड़ी टिप्स और ट्रिक्स: बिना नंबर सेव किये भी ऐप से किसी को भी करें मैसेज, अपनाएं ये तरीका

Updated on 30-Jul-2021
HIGHLIGHTS

क्या आप किसी को भी WhatsApp पर मैसेज करना चाहते हैं लेकिन उसका मोबाइल नंबर ऐप में सेव नहीं करना चाहते हैं?

WhatsApp टिप्स और ट्रिक्स, बिना नंबर सेव किये किसी को कैसे भेजें WhatsApp Msg

क्या आप किसी को भी उसका मोबाइल नंबर सेव किये बिना WhatsApp Msg कर सकते हैं

अगर आप अपने फोन में किसी का नंबर सेव किये बिना उसे WhatsApp पर कोई मैसेज करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। हालाँकि इस बारे में कम ही लोग जानते हैं कि ऐसा भी हो सकता है, क्या आप इस बारे में जानते हैं? हालाँकि कई लोगों का ऐसा मानना है कि ऐसा हो ही नहीं सकता है। इसे भी पढ़ें: क्या है नया GB WhatsApp, जानिए इसके बारे में और क्या हो सकते हैं इसके नुकसान

अर्थात् कई लोगों का मानना है कि बिना नंबर सेव किये आप WhatsApp पर मैसेज किसी को भी नहीं भेज सकते हैं। हालाँकि एक तरीका है, जिसे अपनाकर आप ऐसा कर सकते हैं। इसका मतलब है कि इस तरीके को अपनाकर आपको अपनी फ़ोनबुक में किसी का भी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं है, आप बिना नंबर सेव किये भी व्हाट्सऐप पर मैसेज कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: WhatsApp ग्रुप कॉल पर कभी-भी जॉइन या लीव कर सकेंगे कॉल, कंपनी ने जारी किया नया फीचर

कैसे WhatsApp पर बिना नंबर सेव किये भेजे मैसेज?

  • अपने फोन में वेब ब्राउज़र पर https://api.WhatsApp.com/send?phone=number को पेस्ट करें।
  • अब जहां आपको नंबर लिखा नजर आ रहा है, यानी जहां अंग्रेजी भाषा में Number लिखा नजर आ रहा है। वहां आपको उस व्यक्ति का नंबर डाल सकते हैं, जिसे आपको मैसेज भेजना है। हालाँकि आपको कंट्री कोड का भी ध्यान रखना होगा।
  • अगर आप इंटरनेशनल फॉर्मेट में कोई नंबर ऐड कर रहे हैं, तो आपको जीरो, ब्रैकेट या डैश आदि लिखने से बचना होगा।
  • इसके अलावा आपको बता देते हैं कि अगर आप किसी व्यक्ति को कोई मैसेज इस तरह से भेज रहे हैं, तो उसका एक WhatsApp Account होना भी जरुरी है।
  • इसके बाद मैसेज बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको वह WhatsApp ऐप में चैट को ओपन करके देने वाला है, अब आप इस व्यक्ति को कोई भी मैसेज इसका नंबर सेव किये बिना कर सकते हैं।
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :