WhatsApp Tips and Tricks: आप काफी से से WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे होंगे लेकिन क्या आपको इसके सभी फीचर्स के बारे में पता है?
WhatsApp Tips and Tricks: अब यहाँ सवाल उठता है कि क्या आपको WhatsApp में किसी चैट को बुकमार्क करना आता है
WhatsApp Tips and Tricks: आइये जानते है कि आखिर कैसे किसी भी चैट को व्हाट्सऐप में बुकमार्क यानी (Starred) कर सकते हैं
व्हाट्सऐप पर किसी मैसेज पर बुकमार्क लगाने या मैसेज को स्टार करने से यह फायदा होता है कि आप उस मैसेज को आसानी से स्टार्ड मैसेज में पढ़ कर सकते हैं और आपको पूरी चैट में वो मैसेज ढूंढने की ज़रूरत नहीं पड़ती। यह फीचर नोट्स की तरह काम करता है. किसी मैसेज को स्टार करने के बाद इन्फो बटन के आगे स्टार बटन का बटन दिखता है जिसे टच कर के आप स्टार्ड मैसेज पढ़ सकते हैं। इसे भी पढ़ें:कैसे 5G बदलने वाला है हमारी ज़िन्दगी? जानें एक एक बिंदु डिटेल्स में