WhatsApp Tips and Tricks: कैसे किसी मैसेज पर लगायें बुकमार्क (स्टार), बस फॉलो करें ये स्टेप्स

WhatsApp Tips and Tricks: कैसे किसी मैसेज पर लगायें बुकमार्क (स्टार), बस फॉलो करें ये स्टेप्स
HIGHLIGHTS

WhatsApp Tips and Tricks: आप काफी से से WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे होंगे लेकिन क्या आपको इसके सभी फीचर्स के बारे में पता है?

WhatsApp Tips and Tricks: अब यहाँ सवाल उठता है कि क्या आपको WhatsApp में किसी चैट को बुकमार्क करना आता है

WhatsApp Tips and Tricks: आइये जानते है कि आखिर कैसे किसी भी चैट को व्हाट्सऐप में बुकमार्क यानी (Starred) कर सकते हैं

व्हाट्सऐप पर किसी मैसेज पर बुकमार्क लगाने या मैसेज को स्टार करने से यह फायदा होता है कि आप उस मैसेज को आसानी से स्टार्ड मैसेज में पढ़ कर सकते हैं और आपको पूरी चैट में वो मैसेज ढूंढने की ज़रूरत नहीं पड़ती। यह फीचर नोट्स की तरह काम करता है. किसी मैसेज को स्टार करने के बाद इन्फो बटन के आगे स्टार बटन का बटन दिखता है जिसे टच कर के आप स्टार्ड मैसेज पढ़ सकते हैं।  इसे भी पढ़ें: कैसे 5G बदलने वाला है हमारी ज़िन्दगी? जानें एक एक बिंदु डिटेल्स में

कुछ यूज़र्स को व्हाट्सऐप चैट को स्टार करना नहीं आता है, यूज़र्स की सहायता के लिए हमने इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया है कि किस तरह आप कोई चैट स्टार या बुकमार्क कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल पर एक नज़र डाल लेते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

  • किसी भी मैसेज को स्टार करने के लिए पहले वो चैट खोलें जिसका मैसेज आपको स्टार करना है। 

 

  • चैट खोलने के बाद उस मैसेज को सिलेक्ट करें जिसे आप स्टार करना चाहते हैं।
  • मैसेज को सिलेक्ट करने के बाद ऊपर दिए गए स्टार पर टैप करें। 

 

  • स्टार किए गए मैसेजेस को देखने के लिए सर्च बार के बराबर में दिए गए विकल्पों पर क्लिक करें।

  • यहाँ दिए गए स्टार्ड मैसेज विकल्प को खोलने पर आप स्टार्ड मैसेज पढ़ सकते हैं। 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo